Entertainment
Mirzapur Season-3 का टीजर हुआ आउट, गुड्डू भैया ने किया बीना भाभी के साथ किया रोमांस | Mirzapur Season 3 release date Guddu bhaiya romanced with Bina Bhabhi

ये रही मिर्जापुर सीजन-3 की रिलीज डेट
मिर्जापुर सीजन-2 (Mirzapur Season-2) साल 2020 में आया था। फैंस पिछले 3 सालों से टकटकी लगाए थे। ऐसे में मोस्ट -अवेटेड वेब सीरीज मिर्जापुर के मेकर्स ने सभी अटकलों पर विराम लगा दिया है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक वेब सीरीज मिर्जापुर सीजन-3 मार्च अंत तक रिलीज हो सकती है। ऐसे में देखना होगा गुड्डू भैया और कालीन भैया आगे क्या करने वाले हैं।
मिर्जापुर सीजन-3 की दमदार स्टारकास्ट
मिर्जापुर सीजन-3 कास्ट (Mirzapur Season 3 Cast) के मुख्य किरदार में पंकज त्रिपाठी (Pankaj Tripathi) उर्फ़ कालीन भैया, दिव्येंदु शर्मा उर्फ़ (मुन्ना त्रिपाठी), अली फजल उर्फ़ (गुड्डू भैया), रसिका दुग्गल, श्वेता त्रिपाठी के साथ ईशा तलवार पर्दे पर नजर आने वाले हैं।
