‘मिर्जापुर’ के ‘कालीन भईया’ को नहीं पसंद लग्जरी लाइफ, मिडिल क्लास जिंदगी से खुश हैं पंकज त्रिपाठी
नई दिल्ली: पंकज त्रिपाठी एक जाने-माने एक्टर हैं. बेहतरीन एक्टिंग से लोगों को अपने हुनर का कायल बना देने वाले और नेशनल अवार्ड विनर पंकज त्रिपाठी बताते हैं कि उन्हें लग्जरी लाइफ नहीं पसंद हैं. पंकज कहते हैं कि वह सिंपल रहते हैं और उन्हें सिंपल रहना ही पसंद है, वह अपने साधारण जीवन से ही खुश हैं. जहां लोग इस बाहरी चकाचौंध में रहना पसंद करते हैं, वहीं पंकज त्रिपाठी साधारण जीवन जीना ही पसंद करते हैं.
पंकज त्रिपाठी ने आईएएनएस को दिए एक इंटरव्यू के दौरान कहा, ‘आपने मुझे देखा होगा मेरी पर्सनल लाइफ कैसी है, मैं बहुत ही सिंपल हूं . मेरा काम आपको भले ही ऐसा न लगे, लेकिन मैं एक मिडिल क्लास व्यक्ति हूं और मैं अपनी लाइफ ऐसे ही एन्जॉय करना पसंद करता हूं.’
वर्क-लाइफ बैलेंस के लिए मैं कम काम करुंगाजब एक्टर से पूछा गया कि आप अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ कैसे बैलेंस करते हैं? तब एक्टर ने कहा, ‘मैं अपनी पर्सनल लाइफ और प्रोफेशनल लाइफ को बैलेंस करने के लिए कम काम करूंगा. मैं अभी अपने घर पर ही टाइम स्पेंड कर रहा हूं. अक्सर हम काम के दौरान इतने व्यस्त हो जाते हैं कि अपनों को समय देना भूल जाते हैं, इसलिए मैं कुछ समय के लिए थोड़ा कम काम करूंगा और अपनों को थोड़ा समय दूंगा जब तक मेरी वाइफ मुझसे परेशान नहीं हो जाती, तब तक मैं घर पर ही समय दूंगा.’
पंकज त्रिपाठी बताते हैं कि वह फिल्म प्रमोशन के बाद घर जाना पसंद करते हैं. उन्होंने आगे कहा कि जब कोई प्रोजेक्ट रहता है या फिल्म के लिए कोई एडिटिंग होती है, तब वह मुझे कॉल कर लेते हैं क्योंकि मैं सबसे कम इंफॉर्मेशन रखता हूं, मैं बस अपना काम खत्म करता हूं और घर आ जाता हूं.
‘कालीन भईया’ के किरदार पर बोले पंकज त्रिपाठी‘मिर्जापुर’ वेब सीरीज में ‘कालीन भईया’ के किरदार ने लोगों के दिलों पर राज किया है. जब उनसे पूछा गया कि लोग उनके किरदार को इतना क्यों पसंद करते हैं? तब उन्होंने कहा उस किरदार में कुछ तो बात हैं जो लोग उस किरदार को इतना पसंद करते हैं. जब मैंने उस किरदार को पढ़ा था, तब उसमें वह केवल एक खलनायक थे लेकिन एक्टिंग करते वक्त वह उस रूप में आ गए जिसके कारण लोग उस कैरेक्टर को पसंद करते हैं.
Tags: Bollywood actors, Entertainment news., Pankaj Tripathi
FIRST PUBLISHED : July 17, 2024, 20:23 IST