Entertainment
मिथुन ने डायरेक्टर को दिया चकमा, 1 रोल के लिए खतरे में डाली डिंपल कपाड़िया…

मिथुन चक्रवर्ती ने एक्टिंग की दुनिया में आने से पहले काफी संघर्ष किया है. कई बार तो वह अपने लुक को लेकर भी रिजेक्ट कर दिए जाते थे. एक डायरेक्टर ने तो उन्हें ये तक कह दिया था कि तुम कभी एक्टर नहीं बन सकते. यही वजह था कि एक फिल्म के लिए तो उन्होंने डिंपल कपाड़िया के हीरो की जान तक खतर में डाल दी थी.