Rajasthan
गुलाब जल में इस तेल को मिलाकर लगाएं, शरीर से खत्म हों जाएंगे काले निशान

Face Gloiwng Tips: चेहरे को खूबसूरत बनाए रखने के लिए घरेलू नुस्खे भी अपना सकते हैं यह चेहरे की चमक को बरकरार रखने में मददगार है. मुल्तानी मिट्टी, एलोवेरा, दही, नारियल तेल और हल्दी से निखार ला सकते हैं. ब्यूटी एक्सपर्ट सरिता कुमावत ने बताया कि शरीर के जिस हिस्से में कालापन है, वहां नारियल तेल में गुलाब जल मिलाकर लगाने से निशान खत्म हो जाते हैं. यह शरीर की सुंदरता बढ़ सकती है.