Rajasthan
MLA Indraj Gurjar’s brother attacked, was in a government vehicle | Sachin pilot के करीबी विधायक के भाई पर हमला, शादी समारोह से लौट रहे थे, थाने पर समर्थकों की भीड़
जयपुरPublished: Mar 31, 2023 01:40:43 pm
सचिन पायलट के करीबी माने जाने वाले विधायक इंद्राज गुर्जर के भाई राजेश गुर्जर पर हमला किया गया है। राजेश और उनके साथ एक अन्य व्यक्ति बाल बाल-बचे।
picture
जयपुर। सचिन पायलट के करीबी माने जाने वाले विधायक इंद्राज गुर्जर के भाई राजेश गुर्जर पर हमला किया गया है। राजेश और उनके साथ एक अन्य व्यक्ति बाल बाल-बचे। वे लोग विधायक की सरकारी गाड़ी में थे और किसी शादी समारोह में शामिल होकर लौट रहे थे। इस दौरान एक जीप ने उनकी गाड़ी ओवरटेक की। आगे लगाई और उसके बाद उसमें से निकले बदमाशों ने सरकारी गाड़ी में तोड़फोड़ कर दी।