फॉर्च्यूनर पर चिपका था MLA का स्टिकर, जमा रहा था रौब, इस्तेमाल कर रहा था इस कांग्रेस विधायक का नाम
भारत में नेताओं का अपना टशन होता है. वैसे तो जब वोट मांगना होता है, तब ये जनता के सेवक बन जाते हैं. लेकिन जैसे ही सत्ता में आते हैं, कई के तेवर ही बदल जाते हैं. एमएलए आदि से मिलने के लिए भी जनता को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ता है. इस बीच ऐसे भी कई लोग हैं जो इन नेताओं के नाम का इस्तेमाल कर अपना उल्लू सीधा करते हैं. ऐसे ही एक शख्स का पर्दाफाश जयपुर पुलिस ने किया.
बीते कुछ समय से कई गाड़ियों पर विधायकों के नाम के फर्जी स्टिकर लगाए जाने के मामले सामने आए हैं. इस बीच अब जयपुर में एक टोल नाके पर जा रही फॉर्च्यूनर को जब शक के आधार पर रोका गया, तो बड़ा मामला सामने आया. बताया जा रहा है कि गाड़ी के ऊपर कांग्रेस विधायक रामनिवास गावड़िया के नाम का स्टिकर चिपकाया गया था.टाटियावास टोल पर एक कर्मचारी को इसपर शक हुआ. जब आईडी कार्ड मांगा गया तो कार चालक ने विधायक का नकली कार्ड भी दिखा दिया. लेकिन इत्तेफाक से टोल कर्मचारी विधायक को पहचानता था. इसकी वजह से शख्स का पर्दाफाश हो गया.
यूं हुआ पर्दाफाशजयपुर से चौमू जाने वाले रास्ते में टाटियावास टोल पड़ता है. इसपर एक फॉर्च्यूनर के ऊपर विधायक के नाम का स्टिकर लगा था. रामनिवास गावड़िया को टोल कर्मचारी जानते थे. ऐसे में उन्होंने कार चालक से आईडी कार्ड मांगा. चालक ने फेक कार्ड दिखा कर पल्ला छुड़ाना चाहा. लेकिन जब उसे अहसास हुआ कि उसका झूठ पकड़ा गया है तो उसने तुरंत गाड़ी भगा दी. लेकिन कर्मचारियों ने इसकी जानकारी विधायक को दे दी.
दर्ज की एफआईआरटोल कर्मचारियों ने रामनिवास गावड़िया को सारी जानकारी दे दी. इसके बाद विधायक ने चौमू थाने में इसकी शिकायत दर्ज कर दी. पुलिस ने बताया कि विधानसभा सदस्य को मिलने वाले पास का ही कलर प्रिंट कर इस गाड़ी पर इस्तेमाल किया जा रहा था. फॉर्च्यूनर के रजिस्टेशन नंबर की मदद से पुलिस गाड़ी तक पहुंच गई. उसके बाद कार मालिक पवन कुमार शर्मा को अरेस्ट कर लिया. पवन ने बताया कि उसका एक दोस्त भी इसका इस्तेमाल करता है. उसी ने विधायक के नाम का स्टिकर लगवाया था.
Tags: Ajab Gajab, Congress MLA, Fraud case, Jaipur news, Khabre jara hatke
FIRST PUBLISHED : October 3, 2024, 12:46 IST