Entertainment
MMS से बर्बाद हुआ करियर, फिर 32 साल की हीरोइन ने छोड़ी फिल्म इंडस्ट्री, अब श्रीकृष्ण की शरण में, बदल गया लुक

02

आज कल एक्ट्रेस अपने इंस्टाग्राम पर श्रीकृष्ण द्वारा कहे गए भगवत गीता के संस्कृत में श्लोक करती हैं और फिर लोगों को उनका हिंदी में अनवाद कर अर्थ भी समझाती हैं. हाल ही में उन्होंने एक श्लोक लिखा, जो इस तरह से है, ‘सर्वधर्मान्परित्यज्य मामेकं शरणं व्रज। अहं त्वां सर्वपापेभ्यो मोक्षयिष्यामि मा शुच:॥’ इसका हिंदी अर्थ है, ‘सभी धर्मो को छोड़कर मेरी शरण में आ जाओ. में तुम्हे सभी पापो से मुक्त कर दूंगा, इसमें कोई संदेह नहीं हैं.’