Health
Mobile games are affecting sleep in teenagers | किशोरों में नींद को प्रभावित कर रहा है मोबाइल गेम

जयपुरPublished: Jan 01, 2024 03:16:03 pm
किशारों की नींद लगातार प्रभावित हो रही है, इसका मुख्य कारण मोबाइल है। स्क्रीन टाइम का बढ़ना उनके स्वास्थ्य पर विपरीत असर डाल रहा हैं।
टीवी देखने की बजाय इंटरेक्टिव स्क्रिन टाइम जैसे मोबाइल पर टैक्स्ट मैसेज करना या गेम खेलना किशोरों की नींद के घंटों को घटा रहा है। यह बात हाल में पेन्सिलवेनिया यूनिवर्सिटी के शोध से सामने आई है। शोधकर्ताओं का कहना है कि सोने से पहले सिर्फ स्क्रीन पर इंटरेक्टिव समय बिताने से ही बच्चों की नींद प्रभावित नहीं होती। दिन के दौरान प्रत्येक घंटे के लिए जब बच्चे अपनी सामान्य मात्रा से अधिक वीडियो गेम खेलते हैं, तो उनकी नींद में लगभग 15 मिनट की देरी होती है।