Mock Drill: हवाई हमलों का सायरन, छा जाएगा अंधेरा, UP-MP सहित इन जगहों पर होगी मॉक ड्रिल

लखनऊः पहलगाम हमले के बाद से सरकार और सेना एक्शन मोड में है. इस बीच देशव्यापी स्तर पर बुधवार को मॉकड्रिल किया जाएगा. देश के कुल 244 जिलों में मॉकड्रिल किया जाएगा. जिसमें उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान के भी जिले शामिल हैं. उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद, बुलंदशहर, गाजियाबाद, गोरखपुर, सहारनपुर, वाराणसी, चंदौली, आगरा, बरेली, कानपुर, लखनऊ, मथुरा, मेरठ, झांसी और प्रयागराज सहित अन्य जिलों में मॉकड्रिल किया जाएगा.
इन जिलों में होगी मॉकड्रिलवहीं मध्य प्रदेश के पांच जिलों में मॉक ड्रिल होगा, जिसमें भोपाल, जबलपुर, ग्वालियर, कटनी और इंदौर शामिल है. जबकि राजस्थान के जोधपुर, कोटा, उदयपुर, सीकर, नागौर, भरतपुर, बीकानेर, बूंदी, गंगानगर, हनुमानगढ़, जयपुर और छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में मॉक ड्रिल होगा. वहीं उत्तराखंड के देहरादून में भी मॉक ड्रिल होगी.
यूपी डीजीपी ने जारी किया निर्देशयूपी के डीजीपी ने मॉक ड्रिल को लेकर निर्देश जारी कर दिया है. उन्होंने कहा कि सुरक्षा के साथ मॉकड्रिल की जाए और लोगों के साथ तालमेल बैठाया जाए. मॉकड्रिल को लेकर मेरठ में सिविल डिफेंस की बैठक हुई, जिसमें किस तरह आम जनता को आपातकालीन स्थिति में सुरक्षित रहने की जानकारी दी जाएगी.
जनता को हमले के लिए तैयार करने के लिए मॉक ड्रिलबता दें कि पहलगाम में पाक प्रायोजित आतंकवादियों ने जिस तरह बेगुनाह लोगों पर गोलियां बरसाकर उनकी हत्या की गई, इसको लेकर पूरे देश में उबाल है. देश की जनता पीएम मोदी से पाकिस्तान को करारा जवाब देने की मांग रही है. वहीं, पीएम ने भी पाकिस्तान को दो टूक शब्दों में कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दे दी है. जल्द ही पाकिस्तान पर बड़ी कार्रवाई हो सकती है, जिसके जवाब में यदि पाकिस्तान पलटवार करता है तो उन परिस्थितियों में आम जनता खुद को कैसे सुरक्षित रखें इसको लेकर देश के 244 बड़े शहरों में कल यानी बुधवार को मॉकड्रिल होगी.
डरने की जरूरत नहींजोधपुर के जिला कलेक्टर ने मॉक ड्रिल को लेकर पत्रकारों से बातचीत की. इस दौरान उन्होंने कहा कि शहर भर में सिविल डिफेंस के लोग नागरिकों को प्रशिक्षित करेंगे. दमकल, पुलिस, चिकित्सा, फ़ूड सप्लाई चेन, सिविल डिफेंस सभी से कोऑर्डिनेट किया गया है. साथ ही जनता से अपील की गई है कि यह केवल एक मॉक ड्रिल है, यानी कि तैयारियां हैं, किसी भी सूरत में डरना नहीं है. लेकिन जब भी सायरन बजे तो अपने परिवार को सुरक्षित स्थान पर ले जाएं. 400 सिविल डिफेंस के जवान लोगो को जागरूक करेंगे. कुल 18 स्थाई सायरन व 3 चल सायरन शहर में हैं.