जयपुर के मोहम्मद शरिफ: 150 सालों से साफे और पगड़ी बनाने की परम्परा.

Last Updated:March 28, 2025, 13:51 IST
राजस्थान में किसी के स्वागत और सत्कार की परम्परा साफे और पगड़ी के बिना अधूरी मानी जाती हैं. साथ ही राजस्थान में साफा पगड़ी को आन-बान-शान माना जाता हैं. आज भी जयपुर के चारदीवारी बाजार में साफे के अनोखे हुनरमंद ल…और पढ़ेंX
जयपुर के मोहम्मद शरिफ राजस्थान की फेमस साफे और पगड़ियां मिनटों में बना देते हैं.
राजस्थान दिवस नजदीक आ रहा हैं जयपुर में हर साल 30 मार्च को राजस्थान दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया जाता हैं, राजस्थान दिवस पर हम आपको आज दिखाएंगे राजस्थान के ऐसे हुनरमंद लोगों की कहानी जिनका इतिहास और अनोखा हुनर राजस्थान की संस्कृति से आज भी जुड़ा हुआ, राजस्थान में किसी के स्वागत और सत्कार की परम्परा साफे और पगड़ी के बिना अधूरी मानी जाती हैं.साथ ही राजस्थान में साफा पगड़ी को आन-बान-शान माना जाता हैं. आज भी जयपुर के चारदीवारी बाजार में साफे के अनोखे हुनरमंद लोग जिन्होंने आज भी अपने पूर्वजों की विरासत को बरकरार रखा हैं.
जयपुर में साफे बनाने वाले दुनियाभर में प्रसिद्ध हैं उनके हुनर की दुनियां दीवानी हैं, उन्ही में से एक जयपुर के मोहम्मद शरिफ दो वर्षों से साफे औ पगड़ियां बनाने का काम करते आ रहें हैं. मोहम्मद शरिफ बताते हैं कि हमारे पूर्वजों के हुनर ने ही हमारे जीवन को संवारा हैं, उन्ही के सिखाए हुनर को हम पीढ़ी दर पीढ़ी करते आ रहें. साफे और पगड़ी बनाने की शुरुआत राजा महाराजाओं के जमाने से चलती आ रही हैं. हमारे पूर्वज उनके लिए साफे बनाते थे और आज हम राजपरिवार और सामान्य लोग के लिए साफे बनाते हैं.
150 सालों की परम्परा, गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड मोहम्मद शरिफ बताते हैं साफे और पगड़ी बनाने के काम की शुरुआत हमारे परिवार में वर्षों से चली आ रही हैं. हमारे दादा नूर मोहम्मद राजा-रजवाड़े के परिवार के लिए साफे बनाते थे फिर इसी काम को उनके चारों बेटे बाबू भाई, स्माइल भाई, चांद भाई और हमिद भाई ने आगे बढ़ाया, एक समय था जब जयपुर में ही नहीं पूरे राजस्थान में इनके साफे और पगड़ी बनाने के हुनर के लोग कायय थे, जिनमें बाबू भाई जिनके नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में भी दर्ज हैं. आज भी हमारे पूर्वजों की इस परम्परा को मैं और मेरा परिवार आगे बढ़ाने में लगे हुए हैं. आज भी लोग यहां दूर-दूर से साफे और पगड़ी बनवाने आते हैं और शादियों और त्यौहार के सीजन में लोगों की सबसे ज्यादा रहती हैं इसलिए पूरे सालभर हमारे यहां साफे और पगड़ी बनाने का काम चलते रहता है.
मिनटों में तैयार कर देते है लाजवाब साफे और पगड़ियां मोहम्मद शरिफ बताते हैं कि वर्षों से हम साफे और पगड़ी बनाने का काम करते आ रहे हैं इसलिए अब बेहतरीन से बेहतरीन साफा हम 5 मिनट में तैयार कर देते हैं, हमारे यहां राजस्थान की हर रियासत और इलाके की हर प्रकार की पगड़ी तैयार की जाती हैं. जिसमें खासतौर पर जोधपुरी साफा, मारवाड़ी पाग, उदयपुर की पाग, जयपुरी पचरंगी साफा जैसे सभी फेमस पगड़ियां और साफ़े हम मिनटों में तैयार कर देते हैं. हमारे पूर्वजों ने राजस्थान में आए देश दुनिया की नामचीन और बड़ी हस्तियों को मंच पर साफे बांधे हैं. जिसके लिए हमें खासतौर पर बुलाया जाता हैं, मोहम्मद शरिफ बताते हैं की जयपुर में घूमने आने वाले पर्यटकों को सबसे ज्यादा साफा और पगड़ी पंसद आती हैं, इसलिए उनके लिए हम भारी संख्या में साफे और पगड़ी तैयार करके रखते हैं साथ ही शादियों के सीजन में दूल्हे के साफे की भी खूब डिमांड रहती हैं। मोहम्मद शरिफ बताते हैं.अलग-अलग साफे बनाने की कीमत अलग-अलग होती हैं लोग अपने पंसद का साफ़ा लाते हैं और हम उन्हें तैयार करते हैं.
Location :
Jaipur,Rajasthan
First Published :
March 28, 2025, 13:51 IST
homerajasthan
राजस्थान दिवस पर जयपुर के साफा और पगड़ी बनाने वालों की अनोखी परंपरा