Mohanlal Sindhi Murder Case victim family protest outside Karni Vihar police station in jaipur demand to arrest the accused police inspector father – Mohanlal Sindhi Murder Case: करणी विहार थाने के बाहर परिजनों का प्रदर्शन, पुलिस इंस्पेटर को गिरफ्तार करने की मांग
विष्णु शर्मा
जयपुर. राजस्थान की राजधानी जयपुर में 3 अप्रैल को सब्जी विक्रेता मोहनलाल सिंधी हत्याकांड मामले में परिजनों ने गुरुवार को करणी विहार थाने के बाहर धरना प्रदर्शन किया. विरोध प्रदर्शन में शामिल मोहनलाल के परिजनों ने मुख्य आरोपी क्षितिज के इंस्पेक्टर पिता प्रशांत शर्मा और अन्य परिजनों की गिरफ्तारी की मांग की. उनका आरोप था कि मोहनलाल की हत्या के बाद भी आरोपी और उसके परिजनों ने मामले को दबाए रखा.
परिवार का आरोप है कि पुलिस को सूचना देने के बजाए आरोपी खुद ही लीपापोती में जुट गए. हत्या के कई घंटों बाद पुलिस को सूचना मिली. तब आरोपी क्षितिज को पकड़ा गया. ऐसे में आरोपी क्षितिज के परिजनों के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तारी की मांग की.
पुलिस इंस्पेक्टर के बेटे पर आरोप
दरअसल, 2 अप्रैल की रात को हुए रजनी विहार कॉलोनी में पब्लिक पार्क के सामने रहने वाले पुलिस इंस्पेक्टर प्रशांत शर्मा के बेटे क्षितिज ने मोहनलाल की हत्या कर दी थी. आपसी कहासुनी के बाद गुस्साए क्षितिज ने क्रिकेट बैट से मोहनलाल के सिर पर ताबड़तोड़ वार किए. इससे वह लहूलुहान होकर गिर पड़ा.
ये भी पढ़ें: शकल न अकल, शाम होते ही…, बालाघाट से बसपा प्रत्याशी कंकर मुंजारे ने किसे लेकर कही ये बात
इस हमले के वक्त घर में मौजूद पुलिस इंस्पेक्टर प्रशांत शर्मा भी बाहर आ गए थे. इसके बाद पत्नी और बेटे के साथ मिलकर अचेत पड़े मोहनलाल को कार में डाला. फिर अस्पताल छोड़कर आ गए और पुलिस को सूचना भी नहीं दी. हालांकि, घटना के बाद पुलिस इंस्पेक्टर प्रशांत शर्मा को सस्पेंड कर दिया गया है. वहीं, प्रशांत शर्मा और उनके बेटे क्षितिज के खिलाफ एक रेस्टोरेंट में तोड़फोड़ करने का मुकदमा दर्ज किया गया है.
.
Tags: Jaipur news, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : April 11, 2024, 16:37 IST