‘Money car’ becomes center of attraction in Rajasthan, unique car decorated with 1 rupee coins, goes viral on social media

Agency: Rajasthan
Last Updated:February 15, 2025, 21:30 IST
राजस्थान के जोधपुर में एक शख्स ने अपनी कार को 1 रुपए के सिक्कों से सजाया, जिससे वह चांदी जैसी चमकने लगी. यह ‘पैसे वाली कार’ सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है और लोग इसकी कारीगरी की तारीफ कर रहे हैं. X
पैसे वाली कार
कृष्णा कुमार गौर/जोधपुर. सोशल मीडिया ऐसी जगह है जिस पर हर रोज़ कुछ ऐसा देखने को मिलता है, जिसे देखकर हम हैरान रह जाते हैं और कभी-कभी अपनी आंखों पर ही भरोसा नहीं होता. उदाहरण के तौर पर राजस्थान के जोधपुर का एक व्यक्ति, जिसने अपनी कार को केवल 1 रुपए के सिक्कों से इस तरह सजाया कि वह पूरी तरह चांदी जैसी चमकने लगी. यह अनोखी कार सोशल मीडिया पर ‘पैसे वाली कार’ के नाम से वायरल हो गई है. वीडियो देखने के बाद लोग हैरान रह गए और इसकी अद्भुत कारीगरी की जमकर तारीफ कर रहे हैं.
सिक्कों से सजी अनोखी कारइस कार को इतने बारीक और खूबसूरत तरीके से सजाया गया है कि इसके हर हिस्से दरवाजे, बोनट, छत, और यहां तक कि साइड मिरर भी पूरी तरह से सिक्कों से ढके हुए हैं. सिक्के इतने बारीक तरीके से लगाए गए हैं कि कार का मूल रंग पूरी तरह बदलकर चांदी के जैसे चमक रहा है. इस अनोखी सजावट के कारण कार का रूप इतना आकर्षक हो गया है कि इसे ‘पैसे वाली कार’ के नाम से सोशल मीडिया पर खूब वायरल किया जा रहा है.
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियोयह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया है. इसे इंस्टाग्राम पर @experiment_king नामक अकाउंट से शेयर किया गया है और वीडियो के कैप्शन में ‘पैसे वाली कार’ लिखा गया है, जो इस अनोखी क्रिएटिविटी को और भी खास बना देता है. लोग इस पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. कुछ ने इसे कला का बेहतरीन नमूना बताया, तो कुछ ने मजाकिया अंदाज में कहा कि जब 1 रुपए के सिक्के बाजार में चलना बंद हो गए, तो ऐसा ही करना पड़ा. हालांकि, लोकल 18 ने इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं की है.
लोगों की प्रतिक्रियाएंवीडियो पर हजारों लाइक्स और लाखों व्यूज़ आ चुके हैं. कई लोगों ने कमेंट करते हुए लिखा कि यह कार सड़क पर चलते हुए बेहद अनोखी लगेगी, जबकि कुछ यूज़र्स ने यह भी पूछा कि क्या यह कार असल में चलती है या सिर्फ प्रदर्शन के लिए बनाई गई है.
Location :
Jodhpur,Rajasthan
First Published :
February 15, 2025, 21:28 IST
homeajab-gajab
कार सजाने का ये तरीका थोड़ा कैजुअल है! एक रुपए के सिक्के से सजा दी पूरी कार