‘बारामती में पैसों की बारिश’, रोहित पवार ने वीडियो शेयर कर अजित पवार को घेरा

बारामती लोकसभा क्षेत्र में उपमुख्यमंत्री अजित पवार और पूर्व कृषि मंत्री शरद पवार अपनी प्रतिष्ठा की लड़ाई लड़ रहे हैं. यह जद्दोजहद मतदान के दिन मंगलवार को भी जारी रही. इस बीच आरोप लगाए जा रहे हैं कि बारामती लोकसभा क्षेत्र में मतदान की पूर्व संध्या पर मतदाताओं के बीच पैसे बांटे गए. एनसीपी के अजित पवार गुट ने मतदाताओं के पैसे लेने का आरोप लगाते हुए थाने में शिकायत दर्ज कराई थी. अब विधायक रोहित पवार ने एक्स सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक और वीडियो पोस्ट किया है और सीधे तौर पर अजित पवार पर हमला बोला है.
शेयर किया वीडियोविधायक रोहित पवार ने अपने पोस्ट में दावा किया है कि यह वीडियो बारामती शहर का है. रोहित पवार ने अजित दादा को चेतावनी दी है कि ‘क्राइम पेट्रोल’ सीरीज में जितने एपिसोड हैं, उससे कहीं ज्यादा यहां एपिसोड हैं. इस वीडियो को रोहित पवार ने अपलोड करते हुए कहा- अजित दादा, एक और वीडियो. रोहित द्वारा शेयर वीडियो में चार लोग नजर आ रहे हैं. इनमें से एक नाम लिख रहा है, जबकि दूसरा पैसे बांटता नजर आ रहा है.
‘क्राईम पेट्रोल’ मालिकेत जेवढे एपिसोड आहेत त्यापेक्षाही जास्त एपिसोड कदाचित बारामती मतदारसंघात फुटलेल्या भ्रष्टाचाराच्या धरणाचे होतील असं वाटतंय….अजितदादा घ्या…. आणखी एक व्हिडिओ…!(बारामती शहर) pic.twitter.com/Xl6KD2m4pW
— Rohit Pawar (@RRPSpeaks) May 7, 2024
FIRST PUBLISHED : May 7, 2024, 18:27 IST