Rajasthan
monsoon-active-again-in-rajasthan imd issues heavy rain alert weather update 2-august-weather-forecast-aaj ka mausam | IMD Weather Forecast: आज से शुरू होगी भारी बारिश, इन जिलों के लिए आया अलर्ट

जयपुरPublished: Aug 02, 2023 09:06:40 am
IMD Weather Forecast: दो-तीन दिन के ब्रेक के बाद फिर प्रदेश में तेज बरसात होने के आसार हैं। मौसम केंद्र के अनुसार बांग्लादेश तट के पास उत्तर-पूर्वी बंगाल की खाड़ी में एक डीप डिप्रेशन का क्षेत्र बना हुआ है।
जयपुर. IMD Weather Forecast: दो-तीन दिन के ब्रेक के बाद फिर प्रदेश में तेज बरसात होने के आसार हैं। मौसम केंद्र के अनुसार बांग्लादेश तट के पास उत्तर-पूर्वी बंगाल की खाड़ी में एक डीप डिप्रेशन का क्षेत्र बना हुआ है। यह सिस्टम अगले 24 घंटे में पश्चिम बंगाल की तरफ आगे बढ़ेगा। इस सिस्टम के असर से पूर्वी राजस्थान के कुछ भागों में मानसून के पुनः सक्रिय होने की संभावना है।