Morbi Bridge Collapse: मोरबी पुल हादसे में लोगों की जान बचाने वालों से मिले पीएम नरेंद्र मोदी
अहमदाबाद: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल के साथ मोरबी में घटनास्थल का दौरा किया. पीएम मोदी ने मच्छू नदी पर टूटे ब्रिज का भी मुआयना किया. इसके बाद प्रधानमंत्री ने उन लोगों से भी मुलाकात की, जिन्होंने पुल टूटने की वजह से मच्छू नदी में गिरे लोगों की जान बचाई. इसके बाद पीएम मोरबी के सिविल अस्पताल पहुंचे और घायलों का हाल जाना. मालूम हो कि 30 अक्टूबर की शाम मच्छु नदी पर बना 140 साल पुराना मोरबी केबल सस्पेंशन ब्रिज टूट गया था. इस हादसे में 135 लोगों की मौत हो गई. 200 से अधिक लोगों को रेस्क्यू किया गया. हादसे में घायल 14 लोगों का फिलहाल इलाज किया जा रहा है.
इधर, मंगलवार को पीएम मोदी ने मोरबी हादसे की समीक्षा के लिए गांधीनगर में एक हाईलेवल मीटिंग बुलाई. बैठक में प्रधानमंत्री ने अधिकारियों को प्रभावित परिवारों की हर संभव मदद करने के निर्देश दिए. पीएम मोदी ने कहा कि समय की मांग है कि एक व्यापक जांच की जाए जो इस दुर्घटना से संबंधित सभी पहलुओं की पहचान करेगी. उन्होंने यह भी कहा कि जांच से महत्वपूर्ण सीख को जल्द से जल्द लागू भी किया जाना चाहिए.
मोरबी पुल हादसा: अभी भी कुछ लोग बताए जा रहे लापता
मोरबी में घटनास्थल पर पहुंचने से पहले पीएम मोदी ने इलाके का हवाई सर्वे किया. फिर एक अस्पताल में पहुंचकर घायलों से मुलाकात की. बताया जा रहा है कि हादसे का शिकार हुए कुछ लोग अभी भी लापता हैं. मंगलवार सुबह इंडियन नेवी और एनडीआरएफ की टीमों ने फिर से रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया.
ये भी पढ़ें: मोरबी हादसे से सीख! अहमदाबाद के अटल पुल पर अब केवल इतने लोगों को मिलेगी एंट्री
मोरबी हादसे के बाद अहमदाबाद में बड़ा एक्शन
मोरबी हादसे के बाद एहतियात के तौर पर अहमदाबाद नगर पालिका ने बड़ा फैसला किया है. अटल पुल पर लोगों की संख्या को केवल 3,000 प्रति घंटे तक सीमित कर दी गई है. मालूम हो कि 300 मीटर लंबा और 14 मीटर चौड़ा अटल ब्रिज साबरमती नदी के पश्चिमी छोर पर फ्लावर गार्डन और पूर्वी छोर पर बन रहे कला और संस्कृति केंद्र को जोड़ता है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Gujarat news, Pm narendra modi
FIRST PUBLISHED : November 01, 2022, 19:07 IST