Monsoon made a strong entry in Rajasthan, Meteorological Department issued an alert of heavy rain in eastern Rajasthan till June 27
जयपुर ग्रामीण. राजस्थान में मानसून ने एंट्री कर ली है. लगातार यह दूसरा साल है जब मानसून ने तय समय पर राजस्थान में एंट्री की है. राजस्थान में सामान्य तौर पर मानूसन 25 जून के आसपास ही प्रवेश करता है और इस बार मानसून 25 जून को ही प्रदेश में पहुंचा है.
इस बार मानसून ने झालावाड़, बांसवाड़ा, डूंगरपुर, बारां, कोटा, चित्तौड़गढ़, प्रतापगढ़ और उदयपुर के रास्ते से अच्छी बारिश के साथ एंट्री की है. बीते 24 घंटों में सर्वाधिक बारिश पश्चिमी राजस्थान में पाली में 61 एमएम दर्ज की गई है. पूर्वी राजस्थान में झालवाड़ और चित्तौड़गढ़ में 64 एमएम दर्ज की गई है.
जयपुर में भी छितराई बारिश हुईमंगलवार को सीकर जिले और आसपास, शाहपुरा, दौसा, जालौर, बालोतरा, धौलपुर, करौली, भरतपुर, बूंदी सहित कई स्थानों पर कहीं हल्की तो कहीं तेज बारिश दर्ज की गई. वहीं जयपुर में दिनभर बादल छाए रहे और दोपहर में कुछ इलाकों में थोड़ी देर छितराई बारिश हुई.
जिससे तापमान में गिरावट दर्ज की गई. जयपुर में दिन का तापमान 37.2 डिग्री और बीती रात का तापमान 27.8 डिग्री रिकॉर्ड किया गया.
27 जून तक पूर्वी राजस्थान में तेज बारिश का अलर्टमौसम विभाग ने बताया कि ने बताया कि अभी परिस्थितियां मानसून के अनुकूल है. अगले दो से तीन दिन के अंदर मानसून पूर्वी राजस्थान के कुछ और जिलों जैसे जयपुर, टोंक, भीलवाड़ा, राजसमंद और सवाई माधोपुर समेत अन्य जिलों में भी प्रवेश कर सकता है.
बिहार के 19 जिलों में होगी आज भीषण बारिश, येलो-ऑरेंज अलर्ट जारी, रहें सावधान
मौसम विशेषज्ञों ने इस बार मानसून में अच्छी बारिश होगी. मौसम विभाग ने 27 जून तक पूर्वी राजस्थान में तेज बारिश का अलर्ट जारी किया है. 27 से 29 जून तक कहीं कहीं भारी बारिश का अलर्ट है.
Tags: BJP, Jaipur news, Local18, Monsoon news, Rain alert, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : June 26, 2024, 07:46 IST