Rajasthan
Monsoon Rain took U-turn Rajasthan came in trouble Weather Forecast Thunderstom Imd Alert | मानसून ने लिया यूटर्न तो संकट में आया राजस्थान
जयपुरPublished: Aug 09, 2023 10:10:23 am
Monsoon : राजस्थान में मानसून के बाद बिजली कमी की आशंका बन रही है। इसे देखते हुए ऊर्जा विकास निगम एक बार फिर उधारी बिजली से संकट टालने में जुट गया है।
Weather Update
monsoon : राजस्थान में मानसून के बाद बिजली कमी की आशंका बन रही है। इसे देखते हुए ऊर्जा विकास निगम एक बार फिर उधारी बिजली से संकट टालने में जुट गया है। तमिलनाडू से 4235 लाख यूनिट बिजली उधार (बैंकिंग) लेने का अनुबंध कर लिया गया है। इसके बदले 4446 लाख यूनिट बिजली लौटनी होगी, यानि 211 लाख यूनिट ज्यादा। इसके अलावा उत्तरप्रदेश और कर्नाटक से भी करीब 2000 मेगावाट बिजली मांगी जा रही है। हालांकि, उत्तरप्रदेश की शर्तों ने उलझा रखा है, जिसमें वह राहत के समय वापिस बिजली चाह रहा है।