More assistant engineers are being appointed in the Urban Development Department than the sanctioned posts in rajasthan | एईएन बन जेईएन कूट रहे चांदी, चहेतों को पहुंचा रहे फायदा, राजस्व को बड़ा नुकसान

जयपुरPublished: Feb 02, 2024 08:53:33 am
जयपुर. नगरीय विकास विभाग में नियमों को ताक पर रखकर चहेतों को फायदा पहुंचाया जा रहा है। स्वीकृत पदों से ज्यादा सहायक अभियंता लगाए जा रहे हैं। 51 सहायक अभियंता पिछले 11 माह से मनमानी की सीटों पर जमे हुए हैं। जबकि, सरकार के आदेश के मुताबिक इन सभी को वापस अपने मूल पद (कनिष्ठ अभियंता) पर जाना था।
नगरीय विकास विभाग में नियमों को ताक पर रखकर चहेतों को फायदा पहुंचाया जा रहा है। स्वीकृत पदों से ज्यादा सहायक अभियंता लगाए जा रहे हैं। 51 सहायक अभियंता पिछले 11 माह से मनमानी की सीटों पर जमे हुए हैं। जबकि, सरकार के आदेश के मुताबिक इन सभी को वापस अपने मूल पद (कनिष्ठ अभियंता) पर जाना था। हैरानी की बात यह है कि सरकार के आदेश की जेडीए सहित अन्य विकास प्राधिकारी और यूआईटी ने भी अवहेलना की। जेडीए में भी 20 सहायक अभियंता पद के विरुद्ध काम कर रहे हैं। पुरानी सरकार के आदेश नई सरकार में हावी हैं। चहेते इसी का फायदा उठाकर चांदी कूट रहे हैं।