National

ऋषिकेश में ये क्या हो गया? गंगा बीच पर अचानक मच गई भगदड़, जान बचा कर भागे लोग, खतरनाक है VIDEO

ऋषिकेश: उत्तराखंड की योग नगरी ऋषिकेश का एक वीडियो सोशल मीडिया खूब वायरल हो रहा है. यहां पर लोग मंदिरों की दर्शन करने, गंगा आरती में भाग लेने और राफ्टिंग, मंकी जंपिंग जैसी एक्टिविटी में भाग लेने आते हैं. यहां का रिवर राफ्टिंग काफी मजेदार और रोमांचकारी माना जाता है. हाल ही में यहां के लोकल राफ्टिंग पॉइंट ब्रह्मपुरी के पास दो ग्रुप के बीच काफी खतरनाक झड़प देखने को मिला, जिसके बाद लोगों के बीच भगदड़ मच गया. इस हिंसक झड़पमें कई लोग घायल हो गए हैं.

इस वीडियो को ‘घर का क्लेश’ ने @gharkekalesh आईडी से अपलोड कर, कैप्शन दिया है, कलेश बेट्विन राफ्टिंग करने आए टूरिस्ट और नाविक. नतीजतन, कई लोग घायल हो गए. ऋषिकेश के गंगा किनारे हुई मारपीट का यह वीडियो वायरल हो रहा है.’ वीडियो में दिक रहा है कि टूरिस्ट का एक ग्रुप राफ्टिंग एडवेंचर की तैयारी कर रहा है. उनके सामने अचानक गाइड पहुंचता है, अब उनके बीच किस बात पर बहस होता है या नहीं, वे (टुरिस्ट) नाविक को पैडल से मारना शुरू कर देते हैं. टुरिस्ट के दोस्त भी मौके पर पहुंचा जाते हैं, और उसको नाव के पैडल से दौड़ा-दौड़ा कर मारना शुरू कर देते हैं.

Kalesh b/w Tourists who had come for rafting and boatmen clashed. As a result, many people got injured. This video of the fight that took place on the banks of the Ganges has gone viral, Rishikesh UKpic.twitter.com/jJNxXNMaxd

— Ghar Ke Kalesh (@gharkekalesh) June 8, 2024

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj