बरेली, भुज, अजमेर समेत कई शहरों को जाने वाली ट्रेनों का बदला शेड्यूल, यहां जानें

Last Updated:February 27, 2025, 06:31 IST
Indian Railways News- ऑटोमैटिक सिग्नलिंग के काम की वजह से कुछ रूट पर ब्लाक लिया जा रहा है. इस वजह से ट्रेनों का ऑपरेशन प्रभावित रहेगा. कुछ आशिंक रूप से कैंसिल रहेंगी.
सांकेतिक फोटो
नई दिल्ली. भारतीय रेलवे यात्रियों को सुविधाजनक सफर कराने के लिए ऑटोमैटिक सिग्नलिंग का काम करा रहा है. इस काम के पूरा होने के बाद रूट पर चलने वाली ट्रेनों की स्पीड बढ़ेगी और ट्रेनों की संख्या भी बढ़ाई जा सकती है. ऑटोमैटिक सिग्नलिंग के काम की वजह से कुछ रूट पर ब्लाक लिया जा रहा है. इस वजह से ट्रेनों का ऑपरेशन प्रभावित रहेगा. कुछ आशिंक रूप से कैंसिल रहेंगी, यानी दूसरे स्टेशनों से चलेंगी और खत्म होंगी. भारतीय रेलवे ने इनका शेड्यूल जारी कर दिया है. यात्री शेड्यूल देखकर ही घर से निकलें.
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार यह ब्लाक यात्रियों को बेहतर सुविधा देने के लिए ही किया जा रहा है. इसमें तमाम शहरों से हेाकर गुजरने वाली ट्रेनें शामिल हैं.अम्बाला-कालका रेलखण्ड पर चंडी मंदिर-कालका स्टेशनों के मध्य ट्रैफिक ब्लॉक लिया जा रहा है. इसमें पूर्व में रिशेड्यूल की गयी एक गाड़ी के समय में बदलाव नहीं किया गया है.
ये ट्रेनें रहेंगी प्रभावित
. ट्रेन नंबर 14795, भिवानी-कालका एक्सप्रेस रेलसेवा 04 मार्च को भिवानी से प्रस्थान करेगी, वह रेलसेवा चंडीगढ स्टेशन तक ही संचालित होगी. यानी यह रेलसेवा चंडीगढ-कालका स्टेशनों के मध्य आंशिक रद्द रहेगी.
. ट्रेन नंबर 14796, कालका- भिवानी एक्सप्रेस रेलसेवा दिनांक 04 मार्च को कालका के स्थान पर चंडीगढ़ से संचालित होगी. यानी यह रेलसेवा कालका-चंडीगढ़ स्टेशनों के मध्य आंशिक रद्द रहेगी.
. ट्रेन नंबर 14311, बरेली-भुज रेलसेवा दिनांक 01 मार्च को बरेली स्टेशन से अपने निर्धारित समय से 03 घंटे 30 मिनट की देरी से चलेगी.
. ट्रेन नंबर 15715, किशनगंज-अजमेर रेलसेवा 28 फरवरी को किशनगंज स्टेशन से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा मार्ग में 30 मिनट रुककर चलेगी.
. ट्रेन नंबर 14311, बरेली-भुज रेलसेवा पूर्व में 27 फरवरी को रिशेड्यूल की गई थी, परन्तु अब यह बरेली से अपने निर्धारित समय से चलेगी.
Location :
Ajmer,Rajasthan
First Published :
February 27, 2025, 06:31 IST
homerajasthan
बरेली, भुज, अजमेर समेत कई शहरों को जाने वाली ट्रेनों का बदला शेड्यूल