Honey bee attack pali crematorium ajab gajab incident know details

Last Updated:March 24, 2025, 19:05 IST
पाली में एक बुजुर्ग की बॉडी अंतिम संस्कार के लिए लेकर जा रहे थे. इस दौरान जब वह दाह संस्कार के लिए पहुंचे ही थे कि 70 से 80 लोगों पर मधुमक्खियों ने हमला कर दिया. लगभग सभी लोगों को मधुमक्खियों ने डंक मारे.X
पाली के बांगड़ हॉस्पिटल में घायलों का चल रहा इलाज
हाइलाइट्स
पाली में मधुमक्खियों ने 70-80 लोगों पर हमला किया.हमले में 3 लोग गंभीर रूप से घायल हुए.घायलों का इलाज बांगड़ अस्पताल में चल रहा है.
पाली:- पाली जिले में मधुमक्खियों का डंक थमने का नाम नहीं ले रहा. आए दिन मधुमक्खियों द्वारा डंक के केस सामने आ रहे हैं. एक और मामला उस वक्त सामने आया, जब ग्रामीण श्मशान घाट में बॉडी ले जा रहे थे और जैसे ही दाह संस्कार करने पहुंचे, तो इस दौरान मधुमक्खियों का ऐसा हमला हुआ कि सभी ग्रामीण बॉडी को छोड़कर भाग गए और अपनी जान बचाने लगे.
इस दौरान 70 लोगों को फिर भी मधुमक्खियों ने अपने डंक का शिकार बना लिया. इसमें 3 लोग गंभीर रूपए से घायल हो गए, जिसको पाली के बांगड़ अस्पताल में भर्ती कराया, जिनका इलाज चल रहा है. पाली में यह पहला मामला नहीं है. एक दर्जन से अधिक ऐसे मामले सामने आ चुके हैं. ऐसे में यहां पता नहीं लग पा रहा कि आखिर मधुमक्खियां इंसानों पर आक्रमक क्यों हो रही हैं.
80 लोगों पर मधुमक्खियों ने कर दिया हमलापाली में एक बुजुर्ग की बॉडी अंतिम संस्कार के लिए लेकर जा रहे थे. इस दौरान जब वह दाह संस्कार के लिए पहुंचे ही थे कि 70 से 80 लोगों पर मधुमक्खियों ने हमला कर दिया. लगभग सभी लोगों को मधुमक्खियों ने डंक मारे. 3 गंभीर घायलों को उपचार के लिए पाली के बांगड़ हॉस्पिटल लाया गया, जहां उनका उपचार जारी है.
जानकारी के अनुसार, पाली जिले के निकट गुड़ा एंदला गांव निवासी बुजुर्ग पूराराम का रविवार रात को देहांत हो गया था. मृतक के परिजन, रिश्तेदार ओर ग्रामीण बॉडी लेकर अंतिम संस्कार के लिए श्मशान घाट पहुंचे ही थे.
इनको मधुमक्खियों ने बनाया डंक का शिकारइस बीच उन्होंने श्मशान में बॉडी रखी, तो अचानक मधुमक्खियों के झुंड ने उन पर हमला कर दिया. इससे मौके पर अफरा-तफरी मच गई. सब बचने के लिए इधर-उधर भागे. मधुमक्खियों ने लगभग सभी को डंक मारे. घायलों को उपचार के लिए गुड़ा एंदला, गुंदोज हॉस्पिटल ले जाया गया. जहां से 3 गंभीर घायल गुड़ा एंदला निवासी देवाराम, हिमताराम निवासी कानेलाव गांव और मंगलाराम घायल हो गए. घायलों को उपचार के लिए बांगड़ हॉस्पिटल लाया गया, जहां फिलहाल उनका उपचार जारी है. वहीं कुछ घायल गुंदोज और गुड़ा एंदला हॉस्पिटल में उपचार ले रहे हैं, जिनका चिकित्सकों की टीमे इलाज कर रही है.
First Published :
March 24, 2025, 19:05 IST
homerajasthan
दाह संस्कार से पहले ही हुआ कुछ ऐसा, बुजुर्ग की बॉडी को छोड़ भागे लोग