Most Unique Ram Leela: यहां होती है अनोखी रामलीला, रावण से बात तक नहीं करते राम, इशारों में संवाद करती हैं सीता मैया
नवरात्री के दसवें दिन दशहरा का आयोजन होता है. कहते हैं कि प्रभु श्रीराम ने मां की नौ दिन उपासना करने के बाद दसवीं को रावण का वध किया था. यही वजह है कि भारत में कई जगहों पर नवरात्रों में रामलीला का आयोजन किया जाता है. इसमें भगवान राम के साथ ही साथ पूरे रामायण का मंचन किया जाता है. भारत में इन दिनों हर तरफ आपको रामलीला देखने को मिल जाएगी.
राजस्थान के झुंझुनूं में देश की एक अनोखी रामलीला चल रही है. बिसाऊ की इस रामलीला को काफी यूनिक कहा जाता है. इसकी ख़ास वजह भी है. दरअसल, ये रामलीला मूक होती है. यानी इसमें कोई भी किरदार किसी से बात नहीं करता. सारे संवाद इशारों में किये जाते हैं. कलाकार इतने प्रतिभाशाली होते हैं कि रामलीला देखने आई जनता उनके इशारे समझकर सारा माजरा समझ जाते हैं.
दूर-दूर से आए लोगबिसाऊ की इस अनोखी रामलीला की काफी चर्चा रहती है. इसका आयोजन पंद्रह दिन तक किया जाता है. इस मूक रामलीला को देखने दूर-दूर से लोग आते हैं. इस रामलीला में राम ना तो रावण से बात करते हैं ना ही सीता मैया कुछ कहती हैं. यहां तक कि युद्ध के दौरान भी कोई किसी से बात नहीं करता. बिसाऊ में इस रामलीला का आयोजन काफी लंबे समय से किया जा रहा है. देश के कई हिस्से से लोग इस अनोखे रामलीला को देखने बिसाऊ आते हैं.
दो सौ साल से हो रहा है आयोजनबिसाऊ की इस अनोखी रामलीला का आयोजन आज से नहीं बल्कि करीब दो सौ साल से हो रहा है. पंद्रह दिन तक चलने वाले इस रामलीला में दसवीं के दिन रावण का वध किया जाता है. रामलीला का हर किरदार इतना जीवंत लगता है मानो बिना कुछ कहे ही सब कुछ कह जाते हैं. लोग काफी ध्यान से इस रामलीला को देखते हैं.
Tags: Ayodhya Ramleela, Dussehra Festival, Khabre jara hatke, Ram Lala, Ravan Leela, Shocking news
FIRST PUBLISHED : October 9, 2024, 11:31 IST