यशोदा बनकर आई मां ने अपने हाथ से खिलाया पूरे स्कूल के बच्चों को खाना, देखें VIDEO

बाड़मेर: बच्चों का स्कूल में टिफिन लेकर जाना और लंच टाइम पर उसे खाना आम बात है, लेकिन भारत-पाकिस्तान सीमा पर बसे बाड़मेर में बुधवार को एक अनूठा आयोजन हुआ. यहां द मॉर्डन सीनियर सेकेंडरी स्कूल में ‘मदर रेसिपी’ इवेंट का आयोजन किया गया, जिसमें प्रत्येक कक्षा के बच्चों के लंच की जिम्मेदारी एक मां को सौंपी गई.
इस आयोजन में मां ने यशोदा की तरह सभी बच्चों को अपने हाथ से खाना खिलाया. बच्चों ने अपने सहपाठी के घर से आए खाने का स्वाद चखकर खूब आनंद लिया.मंजू गौड़, जिन्होंने अपने घर से मीठी खीर और पास्ता बनाया, उन्होंने कहा, “मेरी बेटी प्रिंशा ने बताया कि मदर रेसिपी का आयोजन हो रहा है, इसलिए मैंने पास्ता और खीर बनाई.” इसके अलावा, बच्चों ने सैंडविच, समोसा, कचौरी, मिर्ची बड़ा, इडली, सांभर, पूरियां और पावभाजी जैसे विभिन्न स्वादिष्ट व्यंजन भी लंच में खाए.
मां के हाथों का मिलेगा स्वादस्कूल की छात्रा इशानी चौधरी ने बताया कि यह उनका इस इवेंट में भाग लेने का दूसरा मौका है. उन्होंने कहा, “माँ के हाथ का प्यार और स्वाद दोनों एक साथ मिल गए हैं.”इस आयोजन के बारे में द मॉर्डन स्कूल की प्राचार्या नवनीत पचौरी ने कहा, “इस तरह के इवेंट से बच्चों के बीच एक-दूसरे के परिवार के प्रति आदरभाव बढ़ता है, और साथ ही उन्हें अलग-अलग घरों के जायकों का अनुभव करने का मौका मिलता है.”
Tags: Barmer news, Local18, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : September 25, 2024, 15:43 IST