Entertainment

आमिर खान की फिल्म में बनी मां, अक्षय कुमार की मूवी में डॉक्टर, इस खूबसूरत हसीना ने अपने किरदारों से जीते दिल

Last Updated:November 01, 2025, 06:41 IST

आज हम आपको एक एक्ट्रेस के बारे में बताते हैं, जिसने आमिर खान से लेकर अक्षय कुमार जैसे सितारों के साथ फिल्मों में काम किया है. यहां तक कि ओटीटी की दुनिया में भी अपने हुनर का जलवा बिखेर चुकी है. क्या आप नाम जानते हैं? tisca chopra, tisca chopra birthday, taare zameen par, good newwz, tisca chopra films, tisca chopra web series, टिस्का चोपड़ा, तारे जमीन पर, गुड न्यूज फिल्म, टिस्का चोपड़ा बर्थडे, टिस्का चोपड़ा वेब सीरीज

<strong>नई दिल्ली.</strong> एक्ट्रेस टिस्का चोपड़ा अपनी खूबसूरती के साथ-साथ अपनी दमदार अदाकारी के लिए भी जानी जाती हैं. उन्होंने कई फिल्मों में अपनी एक्टिंग का लोहा मनवाया है. टिस्का चोपड़ा ‘तारे जमीन पर’ से लेकर ‘गुड न्यूज’ जैसी फिल्मों का हिस्सा रह चुकी हैं और अपने काम से दर्शकों को इम्प्रेस किया है.

tisca chopra, tisca chopra birthday, taare zameen par, good newwz, tisca chopra films, tisca chopra web series, टिस्का चोपड़ा, तारे जमीन पर, गुड न्यूज फिल्म, टिस्का चोपड़ा बर्थडे, टिस्का चोपड़ा वेब सीरीज

एक्ट्रेस ने बहुत सारी फिल्मों और वेब सीरीज में काम किया है, लेकिन उनके कुछ किरदार ऐसे थे, जिन्होंने दर्शकों के दिलों पर अपनी छाप छोड़ दी. आज टिस्का चोपड़ा का जन्मदिन है. आइए टिस्का के बेमिसाल और यादगार किरदारों के बारे में जानते हैं.

tisca chopra, tisca chopra birthday, taare zameen par, good newwz, tisca chopra films, tisca chopra web series, टिस्का चोपड़ा, तारे जमीन पर, गुड न्यूज फिल्म, टिस्का चोपड़ा बर्थडे, टिस्का चोपड़ा वेब सीरीज

2025 में आई ‘हिट: द थर्ड केस’ एक तेलुगु क्राइम थ्रिलर फिल्म है, जिसमें लीड रोल में सुपरस्टार नानी को देखा गया. फिल्म में उन्होंने एडीजीपी कर्णिका आहूजा का रोल प्ले किया था, जिसमें वो खौफनाक और हत्यारे गैंग को पकड़ने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं. इस रोल में टिस्का की संजीदगी से भरी एक्टिंग को खूब पसंद किया गया था.

tisca chopra, tisca chopra birthday, taare zameen par, good newwz, tisca chopra films, tisca chopra web series, टिस्का चोपड़ा, तारे जमीन पर, गुड न्यूज फिल्म, टिस्का चोपड़ा बर्थडे, टिस्का चोपड़ा वेब सीरीज

2022 में आई सीरीज ‘दहन: रकन का रहस्य’ में आईएएस ऑफिसर अवनि राउत का किरदार निभाया था. अवनि राउत एक जिद्दी और अपने फर्ज को मानने वाली ऑफिसर हैं और विज्ञान पर यकीन करती हैं, लेकिन सुपरनेचुरल ताकतों से सामना होने के बाद उनका नजरिया बिल्कुल बदल जाता है.

tisca chopra, tisca chopra birthday, taare zameen par, good newwz, tisca chopra films, tisca chopra web series, टिस्का चोपड़ा, तारे जमीन पर, गुड न्यूज फिल्म, टिस्का चोपड़ा बर्थडे, टिस्का चोपड़ा वेब सीरीज

करीना कपूर और अक्षय कुमार स्टारर कॉमेडी फिल्म ‘गुड न्यूज’ (2019) में टिस्का चोपड़ा ने फर्टिलिटी डॉक्टर डॉ. संध्या जोशी का रोल निभाया था. फिल्म में उनकी कॉमेडी टाइमिंग और ह्यूमर को काफी पसंद किया गया था, लेकिन फिल्म के आखिर में उनका किरदार बेहद संजीदा हो गया.

tisca chopra, tisca chopra birthday, taare zameen par, good newwz, tisca chopra films, tisca chopra web series, टिस्का चोपड़ा, तारे जमीन पर, गुड न्यूज फिल्म, टिस्का चोपड़ा बर्थडे, टिस्का चोपड़ा वेब सीरीज

2015 में आई फिल्म ‘रहस्य’ में टिस्का चोपड़ा ने आरती महाजन नाम की महिला का रोल प्ले किया है, जिन्हें अपनी ही बेटी के मर्डर केस में फंसाने की कोशिश की जाती है. इस फिल्म में टिस्का का अभिनय इतना जोरदार था कि उन्हें बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड मिला था.

tisca chopra, tisca chopra birthday, taare zameen par, good newwz, tisca chopra films, tisca chopra web series, टिस्का चोपड़ा, तारे जमीन पर, गुड न्यूज फिल्म, टिस्का चोपड़ा बर्थडे, टिस्का चोपड़ा वेब सीरीज

2007 में आई फिल्म ‘तारे जमीन पर’ ने बॉक्स ऑफिस के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए थे. फिल्म में आमिर खान भी थे और टिस्का ने ईशान की मां माया अवस्थी का रोल प्ले किया था. फिल्म में एक्ट्रेस ने सामाजिक स्तर के दबाव और मानसिक बीमारी से जूझ रहे बच्चे के संघर्ष के बीच पुल बनने वाली मां का रोल प्ले किया, जो सभी मां के लिए प्रेरणादायक है.

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।First Published :

November 01, 2025, 06:41 IST

homeentertainment

आमिर की फिल्म में बनी मां, अक्षय की मूवी में डॉक्टर, अपने किरदारों से जीते दिल

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj