Rajasthan
सास-ननद देखती रह गईं, देवरानी-जेठानी निकलीं आगे, मेट्रो शहर जयपुर से मुंबई तक बनाई पहचान

01
बाड़मेर अपने ससुराल में जयपुर मूल की डिम्पल तनसुखानी और हनुमानगढ़ मूल की जया तनसुखानी, दोनों आपस में देवरानी और जेठानी हैं और घरवालों के साथ से अपने लेडीज बैग के बुटीक का स्टार्टअप शुरू किया और आज वह जोधपुर, जयपुर, अहमदाबाद, पूना, मुंम्बई सहित कई बड़ी जगहों पर यह अपनी स्टॉल अलग-अलग एग्जीबिशन में लगा चुकी हैं.