समलैंगिक जोड़े में दामाद के लिए सास ने मनाया यह त्योहार… दंग रह गए सब!

होमोसेक्शुल (समलैंगिक) जोड़ों को लेकर समाज का रुख तेजी से बदल रहा है जोकि अच्छी बात है. ऐसा ही एक बेहतरीन उदाहरण पश्चिम बंगाल से सामने आया है जब एक सास ने अपने समलैंगिक ‘दामाद’ के लिए जमाई षष्टी नामक त्योहार धूमधाम से मनाया. यह त्योहार पश्चिम बंगाल के बड़े त्योहारों में से एक है. महिला ने अपनी बेटी और उसकी बेटी साथिन के लिए यह त्योहार मनाया.
राज्य के कृष्णानगर एरिया में सामाजिक कार्यकर्ता बबली मुखर्जी की पहल पर इस दो समलैंगिक महिलाओं की शादी हुई थी. मंदिरा पात्रा बनर्जी और वैशाखी बनर्जी की जोड़ी 22 जुलाई 2022 को शादी के बंधन में बंधी थी. शादी के दूसरे साल में बबली मुखर्जी ने कृष्णानगर के एक संभ्रांत होटल में बड़ी धूमधाम से जमाई षष्ठी का प्रदर्शन किया. बबली ने जमाई षष्ठी संस्कृति और परंपराओं के सभी नियमों के अनुसार एक रेस्तरां में आयोजित किया. उपहार भी उसी तरह दिया गया जैसे दामाद का उपहार दूल्हा-दुल्हन को दिया जाता है. पत्नी मंदिरा और वैशाखी ने भी दामाद षष्टी के लिए सास को उपहार दिए. वैसे बता दें कि एलजीबीटी प्राइड मंथ ( LGBT Pride Month) भी चल रहा है.
क्या है जमाई षष्ठी त्योहार…पौराणिक कथा…
जमाई षष्ठी महत्वपूर्ण बंगाली त्योहारों में से एक है जहां सभी बंगाली सास अपने दामादों के लिए दावत तैयार करती हैं. यह त्योहार 12 जून को मनाया गया है. इसके पीछे एक रोचक कहानी है. 200 साल पहले जलभरा संदेश नाम की स्वादिष्ट मिठाई बनाई जाती थी जो आज भी लोगों के बीच लोकप्रिय है. रिपोर्टों के अनुसार, 1883 में, अब्दर नाम की एक मकान मालकिन ने एक मिठाई पकाने का फैसला किया जिससे वह अपने दामाद के साथ मजाक करती. इस मिठाई को तैयार करने का जिम्मा सुरज्य कुमार मोदक और उनके बेटे सिद्धेश्वर मोदक नाम के दो हलवाइयों को सौंपा गया था.
बहुत कोशिशों के बाद उन्होंने ताड़ के पेड़ के आकार के एक नए प्रकार के संदेश का आविष्कार किया. उन्होंने इसे खूश्बूदार गुलाब जल और चीनी के रस से भर दिया और जलभरा संदेश नामक एक नई मिठाई बनाई जिसे इस दिन उपहार में दिया जाता है. फिर सुरज्या और सिद्धेश्वर दोनों ने मकान मालकिन को काम पूरा होने की सूचना दी. लेकिन अब्दार ने ये मिठाइयां अपनी बेटी और दामाद को परोसीं. जैसे ही मकान मालकिन के दामाद ने मिठाई खाई, अंदर का गुलाब जल और चीनी का रस उसके कपड़ों पर गिर गया. इस घटना से वह शर्मसार हुए और पास बैठीं महिलाओं के लिए यह घटना मजाक के तौर पर बन गई.
Tags: Bengal news, Homosexual Relation
FIRST PUBLISHED : June 14, 2024, 15:14 IST