रोज-रोज घर आते थे सास के दोस्त, हंसते हुए बता दी बहु की कमजोरी, दोस्तों ने कर दिया कांड

श्रीगंगानगर में रहने वाली तीस साल की एक महिला ने अपनी सास और दो लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है. महिला का आरोप है कि उसकी सास के कहने पर दो लोगों ने मिलकर उसका बलात्कार किया. इस मामले में महिला ने अपनी सास को जिम्मेदार ठहराया. महिला का बच्चा नहीं हो पा रहा था. ऐसे में महिला का कहना है कि इसी वजह से उसकी सास ने अपने दोस्तों से कहकर उसका रेप करवा दिया.
मामला श्रीगंगानगर के पदमपुर के 24 बीवी गांव से सामने आया है. महिला दलित समाज की बताई जा रही है. शादी के काफी समय तक उसका बच्चा नहीं हुआ था. ऐसे में उसकी सास के दो दोस्तों ने झाड़फूंक के नाम पर उसे बुलाया और उसके साथ जबरदस्ती की. पुलिस ने शिकायत के आधार पर आरोपियों के खिलाफ धारा 450, 376 डी व अनुसूचित जनजाति अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया है.
सास का चल रहा था अफेयर
अपनी एफआईआर में महिला ने खुद की सास को मुख्य आरोपी बनाया है. महिला ने कहा कि उसकी सास का 24 बीबी में रहने वाले गोपी राम बिश्नोई और पदमपुर वार्ड 16 के परमजीत महजबी के साथ अवैध संबंध है. इस कारण ये दोनों उसके घर आते जाते थे. महिला का कहना है कि वो मिलने सास से आते थे लेकिन उसपर बुरी नजर रखते थे. 23 अप्रैल को दोनों ने उसकी ननद के पिस्तौल की नोक पर रेप किया.
भगवान का लिया नाम
जब महिला ने इसकी शिकायत अपने पति और ननद से की तो आरोपियों ने कहा कि वो उसका इलाज कर रहे थे. बच्चा ना होने के लिए उन्होंने इष्टदेव की पूजा की. देवता ने जो उपाय बताया, उसी के आधार पर इलाज किया गया है. ये कोई रेप नहीं है. शिकायत दर्ज होने के बाद पुलिस अब मामले की जांच में जुट गई है.
.
Tags: Ajab Gajab, Brutal rape, Crime News, Shocking news, Weird news
FIRST PUBLISHED : April 29, 2024, 17:01 IST