Rajasthan
Mother killed son in Jaipur | जयपुर में मां ने बेटे की करवाई हत्या, शव को दिल्ली हाईवे पर फेंका
जयपुरPublished: Feb 26, 2023 08:33:00 pm
राजधानी जयपुर के आमेर थाना इलाके में एक युवक की हत्या का मामला सामने आया है।
जयपुर में मां ने बेटे की करवाई हत्या, शव को दिल्ली हाईवे पर फेंका
जयपुर। राजधानी जयपुर के आमेर थाना इलाके में एक युवक की हत्या का मामला सामने आया है। एक मां ने अपने बेटे की हत्या करवा दी और हत्या को एक्सीडेंट का रूप देने का प्रयास किया गया। यह पूरा मामला आमेर थाना इलाके के कुकस क्षेत्र का है, जहां हत्या करने के बाद शव को बीती देर रात हाईवे पर फेंक दिया गया। सूचना मिलते ही आमेर थाना पुलिस मौके पर पहुंची। शव को कब्जे में लेकर रविवार सुबह आमेर सीएचसी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है, जहां पर पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सुपुर्द किया जाएगा।