mother threw one day old baby to die in Rajasthan | कोई मां बनने के लिए तरस रहा और यहां कुछ घंटे की बच्ची को मां ने मरने को फेंक दिया, फूल जैसे शरीर में धंस गए कांटे… हालत गंभीर
जयपुरPublished: May 11, 2023 01:44:04 pm
दुनिया में तुम ही तो लाई थीं…. मेरा क्या कसूर था. मां….।
baby girl
जयपुर
दुनिया में तुम ही तो लाई थीं…. मेरा क्या कसूर था. मां….। दो दिन की यह बच्ची अगर बोल पाती तो अपनी मां से यही सवाल करती कि पैदा होते ही मुझे जानवरों को निवाला बनने के लिए क्यों छोड़ गई तुम मां….। इसमें मेरा क्या कसूर था, तुम ही तो दुनिया में लाई थी मुझे और अब तुमने ही मरने के लिए छोड़ दिया। दो दिन की यह बच्ची टोंक जिले में मिले हैं एक खेत की मेढ पर कांटों के बीच फंसी, रोती, बिलखती…..। उसे अस्पताल के एनआईसीयू में भर्ती कराया गया है। डॉक्टर्स का कहना है कि वह एक दो दिन तक लगातार ऑब्जर्वेशन में है, दो दिन निकाल लिए तो बच्ची बच जाएगी। फिलहाल बच्ची को सआदत अस्पताल में भर्ती कराया गया है और वहां उसका इलाज चल रहा है। पूरा मामला टोंक जिले के सदर थाना इलाके का है।