गुजरात में बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता में माउंट आबू के आशीष दिखाया दम, हासिल किया सिल्वर मेडल

सिरोही. वर्ल्ड फिटनेस फेडरेशन इंडिया, गुजरात के तत्वावधान में अहमदाबाद में मिस्टर गुजरात बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इसमें माउंट आबू के आशीष बनोधा ने भाग लिया और पूरी प्रतियोगिता में बॉडी बिल्डिंग की कला का प्रदर्शन करते हुए उप विजेता बने और सिल्वर मेडल हासिल किया. गुजरात केसरी में भी आशीष ने दूसरा स्थान हासिल किया था. मिस्टर गुजरात में सिल्वर मेडल और गुजरात केसरी में ब्राउन और सिल्वर मेडल ट्रॉफी के साथ मेडल हासिल किया. फेडरेशन के राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय पदाधिकारियों ने 24 वर्षीय आशीष को मिस्टर गुजरात सिल्वर मेडल देकर सम्मानित किया. आशीष के माउंट आबू लौटने पर उन्हें माउंट आबू के युवाओं और परिजनों ने बधाई दी. आशीष ने बताया कि जिम ट्रेनर के रूप में वह बॉडी बिल्डिंग की तैयारी कर रहे हैं. काम से समय निकालकर तैयारी जारी रखी. कोच अक्षत और दोस्तों ने भी इसमें काफी सपोर्ट किया.
बॉडी बिल्डिंग में देश का नाम रोशन करने का लक्ष्यआशीष ने बताया कि आगे बॉडी बिल्डिंग के क्षेत्र में ही काम करने और देश का नाम रोशन करने का लक्ष्य है. तीन माह बाद होने वाले गुजरात योद्धा बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता के लिए वे तैयारी कर रहे हैं. इसके बाद आईएफबीबी की तैयारी करेंगे. जिसमें वह अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मेडल हासिल कर देश का नाम रोशन करना चाहते हैं. उनके पास अभी तीन महीने का समय है, जो काफी कम है. पिछली प्रतियोगिताओं में जो भी कमियां रह गई थी, उन्हें वापस ना दोहराए. इस बात का वह खास ध्यान रख रहे हैं. वह माउंट आबू में युवाओं को भी बॉडी बिल्डिंग के गुर सिखाने और फिटनेस पर ध्यान देने के लिए प्रेरित कर रहे हैं.
FIRST PUBLISHED : December 7, 2024, 16:33 IST