MP Success Story: पुलिस कांस्टेबल की नौकरी छोड़ी, बिजनेस में आजमाया हाथ, अब बन गए सांसद
MP Success Story: ये कहानी है राजस्थान के जैसलमेर बाड़मेर लोकसभा सीट से नव निर्वाचित कांग्रेस सांसद उम्मेदराम बेनीवाल की. जब वह दिल्ली के संसद मार्ग थाने में कांस्टेबल हुआ करते थे, तो वह रोजाना सांसदों को आते जाते देखा करते थे. अब वक्त ऐसा बदला कि वह खुद सांसद बन गए. अब वह उसी संसद मार्ग थाने के सामने से भारतीय संसद में जाएंगे. उन्होंने इस लोकसभा सीट से निर्दलीय प्रत्याशी युवा नेता रविंद्र सिंह भाटी को एक लाख वोटों के अंतर से हराया, वहीं भाजपा प्रत्याशी कैलाश चौधरी तीसरे स्थान पर रहे.
दिल्ली पुलिस में कांस्टेबल थे बेनीवालउम्मेदराम बेनीवाल वर्ष 2005 में दिल्ली पुलिस में कांस्टेबल थे. उनकी पोस्टिंग दिल्ली के संसद मार्ग पुलिस थाने में ही थी. यहां वह रोजाना तमाम सांसदों को संसद से आते-जाते देखा करते थे, लेकिन बेनीवाल का मन पुलिस की नौकरी में नहीं रमा और एक दिन वह नौकरी छोड़कर वापस बाड़मेर आ गए. यहां उन्होंने हैंडीक्राफ्ट का काम शुरू किया. बाड़मेर में उनका हैंडीक्राफ्ट का कारोबार ऐसा चल पड़ा कि उनकी किस्मत चमक गई. बेनीवाल ने खूब पैसे भी कमाए. इसके बाद वह राजनीति में आ गए और आज इत्तेफाक ऐसा बना कि 19 साल बाद वह खुद सांसद बन गए. अब वह उसी संसद मार्ग थाने से सांसद बनकर गुजरेंगे. बेनीवाल पहले राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी से जुड़े थे. बाद में वह कांग्रेस में शामिल हो गए.
कहां से हुई पढ़ाई लिखाईबालोतरा के रहने वाले उम्मेदराम बेनीवाल ने 1993 में 10वीं की परीक्षा दी थी. वर्ष 1995 में बेनीवाल ने 12वीं की परीक्षा दी और इसके बाद उन्होंने बीए किया. बेनीवाल ने एमएसडीयू अजमेर से वर्ष 2000 में अपना ग्रेजुएशन पूरा किया इसके बाद सरकारी नौकरी की तैयारी करते हुए उनका सेलेक्शन दिल्ली पुलिस में कांस्टेबल के लिए हो गया अब वर्ष 2005 तक वह दिल्ली पुलिस में रहे वहां उनकी नियुक्ति संसद मार्ग थाने में हुआ करती थी.
FIRST PUBLISHED : June 7, 2024, 11:35 IST