MPET Exam – 27 नवंबर को होगी एमपेट परीक्षा

राजस्थान विश्वविद्यालय ने पीएचडी और एमफिल एंट्रेस परीक्षा की तिथि घोषित कर दी है।

27 नवंबर को होगी एमपेट परीक्षा
जयपुर।
राजस्थान विश्वविद्यालय ने पीएचडी और एमफिल एंट्रेस परीक्षा की तिथि घोषित कर दी है। परीक्षा की संयोजक प्रो. रश्मि जैन के मुताबिक परीक्षा 27 नवंबर को आयोजित की जाएगी। विवि की ओर से परीक्षा की तैयारियां की जा रही हैं। गौरतलब है कि पूर्व में यह परीक्षा 29 अक्टूबर को होनी थी लेकिन विवि प्रशासन ने इसे स्थगित कर दिया था। अभ्यार्थी आवेदन पत्र की हार्ड कॉपी 29 अक्टूबर तक जमा करवा सकेंगे। एडमिट 17 नवंबर से मिलने आरंभ हो जाएंगे। परीक्षा 27 नवंबर को होगी और आंसर की 28 नवंबर को जारी कर दी जाएंगी। परीक्षा परिणाम 9 दिसंबर को जारी किया जाएगा।
गांधी जी के दुर्लभ चित्रों के साथ पुस्तक प्रदर्शनी आज से
‘आजादी के अमृत महोत्सव’ के तहत राजस्थान उर्दू अकादमी की ओर से होगा आयोजन
जयपुर। राजस्थान उर्दू अकादमी, कला, साहित्य संस्कृति और पुरातत्व विभाग के सहयोग से ‘आजादी के अमृत महोत्सव’के तहत हवामहल संग्राहलय में गुरुवार से पुस्तक एवं गांधीजी के दुर्लभ चित्रों की प्रदर्शनी आयोजित करने जा रहा है। राजस्थान उर्दू अकादमी की ओर से प्रकाशित पुस्तकों को प्रकाशित किया जाएगा। अकादम के सचिव मोअज्जम अली ने बताया कि प्रदर्शनी का उद्घाटन महावीर विकलांग सहायता समिति के संस्थापक डीआर मेहता करेंगे।इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में पुरातत्व विभाग के निदेशक और विशिष्ट अतिथि के रूप में उपनिदेशक कांता शर्मा और पूर्व आइएएस एसएस बिस्सा मौजूद रहेंगे। उन्होंने कहा कि प्रदर्शनी का मकसद राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के जीवन मूल्यों को आम लोगों तक पहुंचाना है और पुस्तकों के जरिए उर्दू साहित्य की खूबसूरती को बयां करना है।