Mr. India And Famous Bodybuilder Premraj Arora Died In Bathroom | सिर्फ 42 साल की उम्र में देश के इस नामी बॉडी बिल्डर की मौत, बाथरूम में अचेत मिले, दर्जनों अवार्ड अपने नाम किए, Mister India भी रहे
जयपुरPublished: May 23, 2023 08:15:53 am
सख्त नियमों का पालन करना और किसी भी तरह के नशे से दूर रहना यही उनका रूटीन था।
Prem Raj
जयपुर
Rajasthan राजस्थान के कोटा जिले में रहने वाले देश के नामी बॉडी बिल्डर प्रेमराज अरोड़ा की मौत हो गई। रविवार सवेरे वे अपने रूटीन काम निपटा रहे थे और उसके बाद बाथरूम में नहाने के लिए चले गए। बाद में काफी देर तक वहां से नहीं आए तो परिवार के लोगों ने दरवाजा खटखटाया। पता चला कि अंदर से कोई रेस्पोंस नहीं मिल रहा। उसके बाद दरवाजा तोड़ा गया और अचेत हालत मे प्रेम राज को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया। लेकिन तब तक प्रेमराज की मौत हो चुकी थी। दो मासूम बेटियों के पिता प्रेमराज सिर्फ 42 साल के थे। उनकी मौत से उनके सपोटर्स और उनको आदर्श मानने वाले हतप्रद हैं। वे इतने फिट थे कि पूछिए मत, लेकिन उनकी मौत ने एक बार फिर से उसी बहस को हवा दे दी है जो काफी समय से चल रही है।