MS and MD studies will start in Firozabad Medical College, application process will start soon
फिरोजाबाद. यूपी के फिरोजाबाद में मेडिकल कॉलेज बनने के कुछ ही सालों बाद सुविधाओं में विस्तार का सिलसिला शुरू है. मेडिकल की पढ़ाई करने वाले स्टूडेंट्स को एमएस और एमडी करने के लिए कहीं दूर जाने की जरूरत नहीं होगी. फिरोजाबाद में रहने वाले स्टूडेंट्स मेडिकल कॉलेज से ही इसकी पढ़ाई पूरी कर सकेंगे.
फिरोजाबाद मेडिकल कॉलेज को 27 सीटें मिली हैं. वहीं सितंबर से एडमिशन शुरू हो जाएगा. अभी तक मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस और डीएनबी की पढ़ाई ही करने के लिए सीटें थी, लेकिन अब एमएस और एमडी की भी पढ़ाई कर सकेंगे.
एमएस और एमडी की भी पढ़ाई होगी शुरू
फिरोजाबाद स्वशासीय राजकीय मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. बलवीर सिंह ने लोकल 18 को बताया कि फिरोजाबाद में स्वास्थ सेवाओं के साथ-साथ शिक्षा में भी विस्तार किया जा रहा है. मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस और डीएनबी के अलावा अब एमएस और एमडी की भी पढ़ाई की जा सकेगी. नए कोर्स के लिए फिरोजाबाद मेडिकल कॉलेज को 23 सीटों पर एडमिशन लेने की अनुमति मिली है. इसके साथ ही डिप्लोमेट ऑफ नेशनल बोर्ड की ऑर्थो और इमरजेंसी में चार सीटें भी मिली है. अब मेडिकल की पढ़ाई करने वाले स्टूडेट्स को कहीं बाहर जाने की जरुरत नहीं होगी. उन्होंने बताया कि
सितंबर से आवेदन की प्रक्रिया होगी शुरू
मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य ने बताया कि स्वशासीय मेडिकल कॉलेज में अभी तक एमबीबीएस के लिए 400 सीट और डीएनबी के लिए 20 सीटें निर्धारित हैं. अब इन नए कोर्सेस के शुरु होने से डॉक्टरों की संख्या भी बढ़ जाएगी. पहली बार सोशल एंड प्रिएंटिव के चार, एमडी फिजियोलॉजी के तीन, पैथोलॉजी के चार, माइक्रोस्कोपी के चार, फोरेंसिक मेडिसिन के दो, बायोकैमेस्ट्री के तीन तथा एनॉटॉमी के तीन सीटों पर प्रवेश लिए जाएंगे. इसके अलावा डीएनबी में इमरजेंसी मेडिसन में दो और आर्थोपेडिक में दो सीटों पर आवेदन लिए जाएंगे. आवेदन की प्रक्रिया सितंबर माह में शुरु की जाएगी.
Tags: Firozabad News, Local18, Medical Education, UP news
FIRST PUBLISHED : September 1, 2024, 12:13 IST