Sports

MS Dhoni Yuvraj Singh Deepika Padukone affair: पहले युवराज फिर धोनी… दोनों दोस्तों का एक ही लड़की पर दिल आया, स्टेडियम में होती थी बॉलीवुड की ‘शांति प्रिया’ की एंट्री!

Last Updated:November 21, 2025, 09:08 IST

MS Dhoni Yuvraj Singh Deepika Padukone affair: क्रिकेट और बॉलीवुड का कॉकटेल बेहद पुराना और शानदार है. हर दौर में खिलाड़ियों का नाम हसीनाओं से जुडा है. एमएस धोनी और युवराज सिंह का कनेक्शन तो दीपिका पादुकोण से बताया गया. जब दीपिका मैच देखने स्टेडियम आती तो इन अफवाहों को और बल मिलता.धोनी-युवी...दोनों का दिल एक ही लड़की पर आया, मैच देखने आती थीं 'शांति प्रिया'युवराज सिंह, एमएस धोनी और दीपिका पादुकोण

नई दिल्ली: ये 2007-08 का दौर था. भारतीय क्रिकेट में दो पोस्टर बॉय छा चुके थे. पहले युवराज सिंह और दूसरे महेंद्र सिंह धोनी. पहला बाएं हाथ का स्टाइलिश बल्लेबाज तो दूसरा कैप्टन कूल. टी-20 वर्ल्ड कप जीत चुकी भारतीय टीम की दीवानगी फैंस के सिर चढ़कर बोल रही थी. मैदान पर ये खिलाड़ी चौके-छक्के लगा रहे थे तो स्टैंड्स पर बैठी बॉलीवुड की शांति प्रिया यानी दीपिका पादुकोण उनका हौसला बढ़ाती थीं.

युवी के दिल में बल्ला, आंखों में दीपिका!पहली बार जब दीपिका पादुकोण मैच देखने पहुंचीं और कैमरा जब उनके ऊपर रुका तो उस मुकाबले में युवराज सिंह का बल्ला जमकर बोल रहा था. युवी अपनी पीक फॉर्म में थे. मैदान में तूफान और दिल में इश्त दोनों साथ-साथ चल रहे थे. कहते हैं कि एक पार्टी के दौरान मिले दीपिका-युवी पहले दोस्त बने और फिर उनका रिश्ता दोस्ती से ज्यादा हो गया. दोनों की डेटिंग की खबरें मीडिया में आने लगी.

कहानी में ट्विस्ट- एमएस धोनी की एंट्री!इधर न्यूज चैनल्स पर युवराज सिंह और दीपिका पादुकोण के मोहब्बत के अफसाने चल ही रहे थे कि कहानी में धोनी की एंट्री हो गई. कहा गया कि असल कनेक्शन तो कैप्टन कूल कहलाए जाने वाले शांत स्वभाव के माही फिट कर गए हैं. किंगफिशर कैलेंडर गर्ल, ओम शांति ओम फेम दीपिका की बॉल पर धोनी प्यार की पिच पर क्लीन बोल्ड बताए जाने लगे. दीपिका अब भी मैच देखने आती, लेकिन युवराज नहीं बल्कि धोनी को सपोर्ट करने.

तीनों अपनी जिंदगी में आगे निकल गएस्टेडियम में बैठीं दीपिका पादुकोण जब कैमरा ठहरता तो कमेंटटर भी शर्म जाते. दर्शक बिग स्क्रीन पर इस सुंदरी को देखकर तालियां और सीटियां बजाते. मगर सबकुछ सिर्फ हवा-हवाई ही रहा. इन बातों पर कितनी सच्चाई थी, सिर्फ ये तीनों ही जानते हैं. दीपिका की जिंदगी में इसके बाद रनबीर कपूर और फिर रणवीर सिंह आए. रणवीर और दीपिका शादी के बाद एक बच्ची के मां-बाप बन चुके हैं. उधर युवी और धोनी भी अपनी-अपनी जिंदगी में आगे बढ़ चुके हैं. धोनी ने साक्षी से शादी की, इस कपल की एक बच्ची है तो युवराज ने हेजल कीच संग सात फेरे लिए, इस कपल को दो बच्चे हैं.

Anshul Talmale

फरवरी 2025 से नेटवर्क 18 समूह में डिप्टी न्यूज एडिटर की जिम्मेदारी निभा रहे हैं. अंशुल पत्रकारिता में एक दशक का अनुभव रखते हैं. कई नेशनल-इंटरनेशनल इवेंट कर चुके हैं. इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से करियर की शुरुआत की. इ…और पढ़ें

फरवरी 2025 से नेटवर्क 18 समूह में डिप्टी न्यूज एडिटर की जिम्मेदारी निभा रहे हैं. अंशुल पत्रकारिता में एक दशक का अनुभव रखते हैं. कई नेशनल-इंटरनेशनल इवेंट कर चुके हैं. इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से करियर की शुरुआत की. इ… और पढ़ें

Location :

New Delhi,Delhi

First Published :

November 21, 2025, 08:20 IST

homecricket

धोनी-युवी…दोनों का दिल एक ही लड़की पर आया, मैच देखने आती थीं ‘शांति प्रिया’

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj