Health
30 मिनट हीलिंग मेडिटेशन म्यूजिक, मन की सारी चिंताओं का शोर हो जाएगा शांत

How To Relax Mind: चिंता से छुटकारा पान के लिए मेडिटेशन करना जरूरी है. लेकिन ज्यादातर लोगों के साथ ये समस्या आती है कि वो ध्यान केंद्रित नहीं कर पाते हैं. ऐसे में अपने भागते मन को एक जगह वर्तमान क्षण में रखने के लिए आप इस रिलेक्सिंग म्यूजिंग को सुन सकते हैं.ये 30 मिनट का संगीत आपको मेडिटेशन करने में मदद करेगा. इसे सुनकर आप नेचर के साथ अपने कनेक्शन को महसूस कर पाते हैं, और अपनी सारी चिंताओं को भूलकर अपनी ब्रीदिंग पर फोकस कर पाते हैं. 30 मिनट का ये सेशन रोजाना करने से आपको अपनी जिंदगी में एक अलग तरह की शांति महसूस होगी.
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।homevideos
इस म्यूजिक से दिमाग की सारी चिंताओं का शोर हो जाएगा शांत



