Mukesh Khanna On Aamir Khan Film Laal Singh Chaddha Boycott | ‘इन्हें सबक सिखाना जरूरी…’, Aamir Khan की ‘लाल सिंह चड्ढा’ को लेकर चल रहे विवाद पर बोले Mukesh Khanna
‘नए तारक मेहता आ जाएंगे’, Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah प्रोड्यूसर ने शैलेश लोढ़ा के जाने पर कही ये बात
वो फिल्म अपने मनोरंजन के लिए देखते हैं और कुछ शिक्षा भी पाते हैं, जो सालों से होता आ रहा है, लेकिन विरोध किस बात का। हमारी फिल्म इंडस्ट्री में छवि बहुत जरूरी है और अगर आपने उस छवि को खराब किया या आप कोई गैर जिम्मेदार हरकत कर देते हैं या फिर कुछ और, तो आपकी छवि गिर जाती है, जिससे लोग भड़क जाते हैं’। मुकेश खन्ना वीडियो में आगे कहते हैं कि ‘आमिर ने एक बचकानी बात कह दी थी कि मेरी पत्नी ने रात को कहा था कि हम इस देश से खुश नहीं है। आमिर की इन बातों पर देश ने कहा था कि जाएं और पाकिस्तान में रहे। लोगों की ये प्रतिक्रिया आम है’।
मुकेश खन्ना ने आगे कहा कि ‘मैं हमेशा से कहता हूं कि फिल्म को देखें बिना बायकॉट मत करो, लेकिन मैं महसूस कर पा रहा हूं कि हमारा हिंदू समाज अब जाग रहा है। हमने कभी अपने धर्म को सीरियसली नहीं लिया, लेकिन अब ऐसे लोगों का विरोध हो रहा है, जिनका आज तक नहीं हुआ। इस स्थिति को देखकर दूसरे धर्म के लोग कह रहे हैं कि हिंदू लोग सांप्रदायिक क्यों हो रहे हैं। हिंदू करता है तो सांप्रदायिक। दूसरा करता है तो नहीं। ये कोई बात नहीं है’। बता दें कि आमिर की ये फिल्म हॉलीवुड फिल्म ‘फॉरेस्ट गंप’ (Forrest Gump) का हिंदी रीमेक है।
इस पॉलिटिशियन के घर की बहु बनने वाली हैं Hansika Motwani, सात फेरे लेने की है ये तारीख