Rajasthan
Mulberry leaf extract is a boon for diabetes patients, know how to use | शहतूत की पत्तियों का अर्क डायबिटीज के मरीजों के लिए वरदान, ऐसे करें इस्तेमाल

जयपुरPublished: Oct 30, 2023 04:21:08 pm
Mulberry Leaves Benefits: शहतूत के पत्तों के गुण: शहतूत के पत्ते न केवल स्वादिष्ट होते हैं, बल्कि इनमें कई गुणकारी तत्व भी होते हैं। इन पत्तियों का नियमित सेवन करने से शुगर के स्तर को नियंत्रित रखने में मदद मिलती है, इसलिए डायबिटीज के मरीज इन्हें अपने आहार में शामिल कर सकते हैं।
health benefits of mulberry leaves
Mulberry Leaves Benefits: आजकल कि लाइफस्टाइल और डाइट ऐसी हो गई है कि डायबिटीज की बीमारी होना बहुत ही ज्यादा आम बात है, इस बीमारी का खतरा पहले बढ़ते उम्र के लोगों को ज्यादातर रहता था, वहीं आजकल कम उम्र के लोग भी धीरे-धीरे इस बीमारी का शिकार बनते जा रहे हैं।