Entertainment
Mumbai Diaries 2 film special screening in hospital before launch | इस फिल्म को ऑफिशियल लॉन्च से पहले अस्पताल में दिखाया गया, जानें क्या थी वजह

मुंबईPublished: Oct 07, 2023 12:51:11 pm
Mumbai Diaries 2: ‘मुंबई डायरीज’ के निर्माताओं ने दूसरे सीजन के ऑफिशियल लॉन्च से पहले मुंबई के फोर्टिस अस्पताल में मेडिकल फ्रेटरनिटी के दौरे पर एक स्पेशल स्क्रीनिंग आयोजित की। जानें ऐसा क्यों किया गया।
Mumbai Diaries 2: स्क्रीनिंग में सीरीज के कलाकारों और क्रू ने हिस्सा लिया
पॉपुलर मेडिकल-ड्रामा सीरीज ‘मुंबई डायरीज’ के निर्माताओं ने दूसरे सीजन के ऑफिशियल लॉन्च से पहले मुंबई के फोर्टिस अस्पताल में मेडिकल फ्रेटरनिटी के दौरे पर एक स्पेशल स्क्रीनिंग आयोजित की। यह सीरीज बॉम्बे जनरल अस्पताल में समर्पित मेडिकल स्टाफ और पेशेंट्स के जटिल जीवन को बताने वाली यात्रा का एक गहरा विवरण है।