Entertainment
munawar faruqui vs anurag dobhal bigg boss contestants attack each oth | मुनव्वर फारुकी और अनुराग डोभाल के बीच छिड़ी ऑनलाइन जंग, जानें अब तक क्या-क्या हुआ?

अनुराग ने मुनव्वर पर किया यह पलटवार
अनुराग ने एक वीडियो शेयर करके मुनव्वर फारुकी का मजाक उड़ाया, फिर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट शेयर करते हुए उन्हें ट्रोल किया।
अनुराग ने एक्स पर लिखा, “पापा कहते थे नाम करेगा। लेकिन बेटा धर्म और टू टाइमिंग के नाम पर स्टैंडअप कॉमेडी और लड़कियों को बदनाम करेगा।”
यह भी पढ़ें
Khatron Ke Khiladi 14 में होगी ‘बिग बॉस’ की Vibe, शो के ये एक्स कंटेस्टेंट करेंगे पार्टिसिपेट
मुनव्वर को ट्रोल कर बुरा फंसे अनुराग डोभाल
अनुराग के इस ट्वीट के बाद फैंस ने उन्हें खुद ही ट्रोल कर दिया। दरअसल, मुनव्वर फारुकी ने हाल ही में आदित्य नारायण (Adtiya Narayan) के कॉन्सर्ट को लेकर एक ट्वीट किया था। इसमें मुनव्वर ने सिंगर के पापा उदित नारायण के सॉन्ग ‘पापा कहते हैं’ को लेकर तंज कसा था।
अब जब इसी गाने का इस्तेमाल करके अनुराग ने मुनव्वर पर तंज कसा, तो फैंस ने उल्टा उन्हें ही ट्रोल कर दिया। एक यूजर ने लिखा, ‘कुछ तो अपना भी लिख लो।’ दूसरे यूजर ने लिखा कि डायलॉग में भी कॉपी।