Rajasthan
municipal corporation is giving cows for free, no one interested | यहां का नगर निगम मुफ्त में दे रहा गायें, फिर भी नहीं मिल रहे पालनहार
जयपुरPublished: Feb 15, 2023 12:14:39 pm
दूध नहीं देने व खेती के काम नहीं आने से लोग कर रहे गोवंश से किनारा।
प्रतीकात्मक तस्वीर
उदयपुर/ पत्रिका न्यूज नेटवर्क. सड़कों पर लावारिस घूमने वाले गोवंश का अब नगर निगम ही रखवाला है क्योंकि उन्हें पकड़ने के बाद उन्हें छुड़वाने के लिए काइन हाउस में कोई नहीं आ रहा। लगातार गोवंश की संख्या बढऩे पर निगम ने उनकी नीलामी के लिए खुली बोलियां लगाने का प्रयास किया तो वहां भी गोपालकों की संख्या नगण्य रही। लोग ‘काम की’ महज 20 गाय ही ले गए। इसके बाद निगम ने किसानों को गाय निशुल्क देने के घोषणा की तब भी उन्हें लेने कोई नहीं आया।