Rajasthan
Munshi Premchand lived the village, then wrote timeless stories | मुंशी प्रेमचंद ने गांव को जीया, तब लिखीं कालजयी कहानियां
जयपुरPublished: Aug 01, 2023 12:38:56 am
-जवाहर कला केन्द्र के रंगायन सभागर में संवाद प्रवाह में हुई प्रेमचंद की कहानियों पर बात
मुंशी प्रेमचंद ने गांव को जीया, तब लिखीं कालजयी कहानियां
जयपुर। जवाहर कला केन्द्र रंगायन सभागार में सोमवार को मुंशी प्रेमचंद की कहानियों के किरदार शब्दों की उंगलियां थामे सुनने वालों के जेहन में उतरते चले गए। अवसर था राजस्थान प्रगतिशील लेखक संघ और जवाहर कला केन्द्र के प्रयास कला संसार के अंतर्गत मुंशी प्रेमचंद जयंती समारोह के आयोजन का। दो अलग-अलग सत्रों में साहित्यकारों ने प्रेमचंद के साहित्यिक योगदान पर चर्चा और कहानियां पढ़कर सुनाईं।