National
Murshidabad Bomb Blast: आधी रात को दहला पश्चिम बंगाल, धमाके में 3 लोगों की मौत, अवैध बम बनाने का चल रहा था काम
कोलकाता. पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले के सागरपाड़ा खैराताला इलाके में रविवार को देर रात बम धमाके हुए. इसमें तीन लोगों की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि यह विस्फोट एक निजी आवास में अवैध रूप से बम बनाने के दौरान हुआ. घटना की जांच करने और आगे की अशांति को रोकने के लिए घटनास्थल पर बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है. स्थानीय अधिकारी बम बनाने की गतिविधि के पीछे के मकसद का पता लगाने और यह पता लगाने के लिए मामले की जांच कर रहे हैं कि क्या इस ऑपरेशन में अन्य लोग भी शामिल थे.
FIRST PUBLISHED : December 9, 2024, 08:57 IST