National

Murshidabad Violence Yusuf Pathan : मुर्शिदाबाद जल रहा और यूसुफ पठान… वक्फ कानून के खिलाफ हिंसा पर एक तस्वीर से कैसे फंस गए पूर्व क्रिकेटर, बीजेपी हमलावर

Last Updated:April 13, 2025, 09:45 IST

Murshidabad Violence Yusuf Pathan : पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में वक्फ कानून के खिलाफ भड़की हिंसा को लेकर बीजेपी ने टीएमसी पर बड़े गंभीर आरोप लगाए हैं. पार्टी ने बहरामपुर से टीएमसी सांसद यूसुफ पठान की एक तस्व…और पढ़ेंमुर्शिदाबाद जल रहा और यूसुफ पठान... एक तस्वीर से कैसे फंस गए पूर्व क्रिकेटर

बीजेपी ने मुर्शिदाबाद हिंसा को लेकर पश्चिम बंगाल के बहरामपुर से टीएमसी सांसद यूसुफ पठान पर प्रहार किया है.

हाइलाइट्स

मुर्शिदाबाद में वक्फ कानून के खिलाफ हिंसा जारी.बीजेपी ने टीएमसी सांसद यूसुफ पठान पर निशाना साधा.हिंसा के मद्देनजर मुर्शिदाबाद में बीएसएफ तैनात.

पश्चिम बंगाल का मुर्शिदाबाद जिला इन दिनों वक्फ कानून के खिलाफ विरोध प्रदर्शन के दौरान भड़की हिंसा की आग में जल रहा है. इस हिंसा में अब क्रिकेट की पिच से सियासत में उतरे यूसुन पठान का नाम भी घसीटा जाने लगा है. बीजेपी ने पश्चिम बंगाल के बहरामपुर से टीएमसी सांसद पठान पर मुर्शिदाबाद हिंसा के बीच मौज-मस्ती का आरोप लगाया है.

मुर्शिदाबाद हिंसा में अब तक 3 लोगों की मौत हो चुकी है. यहां शनिवार को हिंसक भीड़ ने एक शख्स और उसके बेटे की पीट-पीटकर हत्या कर दी. जानकारी के मुताबिक दोनों हिंदू देवी-देवताओं की मूर्तियां बनाते थे. वहीं 11 अप्रैल को हुई हिंसा में घायल युवक ने भी अस्पताल में दम तोड़ दिया.

मुर्शिदाबाद में भड़की हिंसा को लेकर ममता बनर्जी की टीएमसी और राज्य की विपक्षी भारतीय जनता पार्टी के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है. बीजेपी जहां ममता बनर्जी पर तुष्टीकरण की राजनीति के चलते हिन्दू पर हो रहे अत्याचार से मुंह मोड़ने का आरोप लगा रही है. वहीं टीएमसी भगवा दल पर लोगों को भड़काने का आरोप लगा रही है.

इस बीच बहरामपुर से टीएमसी सांसद यूसुफ पठान के एक इंस्टा पोस्ट पर बवाल मच गया. उन्होंने चाय पीते हुए एक पोस्ट डाला और लिखा- खुशनुमा दोपहर, अच्छी चाय और शांत माहौल… अच्छे पल का आनंद लेते हुए.’ यूसुफ पठान की इस तस्वीर को देखकर बीजेपी नेताओं सहित कई लोग भड़क गए. उन्होंने टीएमसी सांसद की तुलना प्रचीन रोम के राजा नीरो से की है, जिसे लेकर एक कहावत प्रसिद्ध है कि जब रोम जल रहा था, तब नीरो बंसी बजा रहा था.’

फेसबुक पर शेखर भट्टाचार्य नाम के एक यूजर ने यूसुफ पठान की इस तस्वीर को पोस्ट करते हुए कहा ‘यह ममता का किराये का सांसद है. यह रोम के जलने पर नीरो द्वारा वायलिन बजाने से भी अधिक भयानक है.’

वहीं बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रदीप भंडारी ने भी यह तस्वीर रिट्वीट करते हुए लिखा, ‘टीएमसी के सांसद की यह फोटो स्पष्ट करती है कि एक तरफ बंगाल में हिन्दुओं के खिलाफ टार्गेटेड हिंसा ममता बनर्जी की तरफ से कराया जा रहा है और दूसरी तरफ सांसद मौज कर रहे हैं. इससे साफ होता है कि टीएमसी को हिन्दुओं से घृणा है और यह पूरी हिंसा पूर्व नियोजित है.’

On one hand There is Targeted violence against Hindus in Bengal, on other hand TMC MP is enjoying and posting pictures on Social Media and teasing the Hindu victims.

Mamta Banerjee is running an Anti Hindu Administration in Bengal.#MurshidabadViolence pic.twitter.com/G5icqb5O4a

— Pradeep Bhandari(प्रदीप भंडारी)🇮🇳 (@pradip103) April 13, 2025

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj