Sports

IPL Playoffs teams final : मुंबई इंडियंस ने आईपीएल 2025 के प्लेऑफ में बनाई जगह, 6 टीमों का सफर खत्म

Last Updated:May 22, 2025, 00:00 IST

IPL Playoffs teams final मुंबई इंडियंस ने दिल्ली कैपिटल्स को हराकर आईपीएल 2025 के प्लेऑफ में जगह बनाई. सूर्यकुमार यादव की फिफ्टी से मुंबई ने 180 रन बनाए और दिल्ली को 121 रन पर समेट दिया. गुजरात टाइटंस ने 18 मई …और पढ़ेंआईपीएल प्लेऑफ की चारों टीमें हुई पक्की, मुंबई ने दिल्ली को किया बाहर

मुंबई इंडियंस ने दिल्ली को हरा प्लेऑफ में जगह की पक्की

हाइलाइट्स

मुंबई इंडियंस ने दिल्ली को हराकर प्लेऑफ में जगह बनाई.गुजरात, बैंगलुरू और पंजाब भी प्लेऑफ में पहुंचे.दिल्ली, कोलकाता, लखनऊ, हैदराबाद, राजस्थान, चेन्नई बाहर.

नई दिल्ली. इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के प्लेऑफ में खेलने वाली चारों टीमों के नाम पक्के हो गए हैं. मुंबई इंडियंस ने बुधवार शाम खेले गए मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स को 59 रन से रौंद कर अपनी छठी ट्रॉफी की तरफ कदम बढ़ाया. टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई ने सूर्यकुमार यादव की तूफानी फिफ्टी के दम पर 5 विकेट पर 180 रन बनाए. लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली की टीम 18.2 ओवर में महज 121 रन पर सिमट गई.

मुंबई इंडियंस ने करो या मरो के मुकाबले में दिल्ली के खिलाफ बड़ी जीत के साथ अपना जगह प्लेऑफ में बनाई. दिल्ली की टीम नियमित कप्तान अक्षर पटेल के बीमार होने की वजह से फाफ डु प्लेसिस की कप्तानी में खेलने उतरी. टॉस जीतकर दिल्ली ने गेंदबाजी चुनी और मुंबई पर लगातार दबाव बनाए रखा. 17 ओवर तक टीम का स्कोर 5 विकेट पर 126 रन था. आखिर के 18 बॉल पर सूर्यकुमार यादव और नमन धीर ने 54 रन बनाकर स्कोर 180 रन तक पहुंचा दिया. 43 बॉल पर 7 चौके और 4 छक्के लगाकर सूर्या ने 73 रन की पारी खेली जबकि नमन ने 8 बॉल खेलकर 24 रन बना डाले. यही मैच दिल्ली के हाथ से निकल गया.

The quest for Title No. 6⃣ is alive 🏆

Congratulations to @mipaltan who become the fourth and final team into the #TATAIPL 2025 playoffs 💙 👏#MIvDC pic.twitter.com/gAbUhbJ8Ep

— IndianPremierLeague (@IPL) May 21, 2025

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj