Jammu Tawi-Udaipur City Garib Rath weekly special train started – News18 हिंदी

निशा राठौड़/उदयपुर : भारतीय रेलवे अतिरिक्त यात्री भार को देखते हुए यात्रियों की सुविधा के लिए जम्मूतवी-उदयपुर सिटी-जम्मूतवी गरीब रथ साप्ताहिक रेल सेवा का संचालन करेगा. रेलवे के अनुसार गाड़ी स्पेशल गाडी संख्या 04656 जम्मू तवी-उदयपुर सिटी गरीब रथ साप्ताहिक स्पेशल रेल सेवा 25 अप्रैल से 27 जून 2024 तक (10 ट्रिप) होंगे.
यह रहने वाला है टाइम टेबल
जम्मूतवी से ट्रेन गुरुवार को 05.20 बजे रवाना होकर अगले दिन अजमेर स्टेशन पर 01:15 बजे आगमन व 01.25 बजे प्रस्थान कर 07.30 बजे उदयपुर सिटी पहुंचेगी. इसी प्रकार गाडी संख्या 04655, उदयपुर सिटी-जम्मूतवी गरीब रथ साप्ताहिक स्पेशल रेल सेवा 26 अप्रैल 24 से 28 जून 2024 तक 10 ट्रिप होंगे. इसमें उदयपुर सिटी से शुक्रवार को 13.45 बजे रवाना होकर अजमेर स्टेशन पर 19.35 बजे आगमन व 19.45 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 15.10 बजे जम्मूतवी पहुंचेगी.
इन स्टेशन पर रहेगा ठहराव
अजमेर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क निरीक्षक ने बताया कि ये ट्रेन मार्ग में पठानकोट कैंट, जालन्धर कैंट, लुधियाना, धुरी, झाखल, हिसार, भिवानी, रेवाड़ी, अलवर, बांदीकुई, जयपुर, किशनगढ, अजमेर, नसीराबाद, बिजयनगर, भीलवाड़ा, मांडल, चंदेरिया, मावली और राणा प्रतापनगर स्टेशनों पर ठहरेगी. इस गाड़ी में गरीब रथ श्रेणी के 11 डिब्बे एवं 02 पॉवर कार सहित 13 डिब्बे होगे.
यह भी पढ़ें : लस्सी हो तो मिश्री लाल की दुकान जैसी…देसी छोड़िए विदेशी भी दीवाने, लू से बचने के लिए डॉक्टर भी कर रहे सेवन
.
Tags: Local18, Rajasthan news, Udaipur news
FIRST PUBLISHED : April 13, 2024, 15:55 IST