मुशीर खान ने टीम इंडिया के 4 दावेदारों का काम खराब किया, 94 रन पर 7 विकेट गंवाने वाली टीम को 300 पर पहुंचाया
नई दिल्ली. दलीप ट्रॉफी को भारत-बांग्लादेश सीरीज से पहले टीम इंडिया का सेलेक्शन ट्रॉयल माना जा रहा है. कुछ खिलाड़ियों ने इस ‘सेलेक्शन ट्रायल’ में बेहतरीन प्रदर्शन किया तो कुछ ने बेहद निराश किया. खासकर मुशीर खान और अक्षर पटेल ने गेंदबाजों को खूब परेशान किया. इंडिया बी की ओर से खेल रहे मुशीर खान ने 181 रन की पारी खेली और अपनी टीम को मजबूत स्कोर तक पहुंचाया. मुशीर खान सरफराज खान के छोटे भाई हैं.
19 साल के मुशीर खान ने आकाश दीप, आवेश खान, खलील अहमद, कुलदीप यादव जैसे गेंदबाजों को धोकर रख दिया. ये चारों ही गेंदबाज बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम में चुने जाने के दावेदार हैं. लेकिन मुशीर खान ने इन चारों की जैसी पिटाई की, उसने चयनकर्ताओं को दोबारा सोचने को जरूर मजबर किया होगा.
टीम इंडिया, केकेआर और राजस्थान रॉयल्स के कोचिंग स्टाफ में ‘अदलाबदली’, गंभीर-द्रविड़ के बाद तीसरा दिग्गज बदलेगा टीम
मुशीर खान ने नवदीप सैनी के साथ तब 205 रन की साझेदारी की, जब इंडिया बी 94 रन पर 7 विकेट गंवा चुकी थी. इस साझेदारी ने जहां इंडिया बी को 300 रन के पार पहुंचाया, वहीं विरोधी गेंदबाजों की कलई खोल दी. इंडिया ए का बॉलिंग अटैक आकाश दीप, आवेश खान, खलील अहमद, कुलदीप यादव के जिम्मे था. ये चारों ही भारतीय टीम के लिए खेल चुके हैं. ऐसे में 56 ओवर तक एक भी विकेट ना गिरना गेंदबाजी पर सवाल जरूर खड़ा करता है. वह भी तब जब एक छोर पर पुछल्ले बल्लेबाज नवदीप सैनी थे.
कुलदीप यादव ने तोड़ी साझेदारीकुलदीप यादव ने मुशीर खान को आउट कर इस खतरनाक साझेदारी को तोड़ा. लेकिन तब तक मुशीर और नवदीप अपना काम कर चुके थे. कुलदीप ने मैच में 21 ओवर बॉलिंग की और सिर्फ एक विकेट ले सके. उन्होंने 3.90 की इकोनॉमी रेट से 82 रन लुटाए. आकाश दीप इंडिया ए के सबसे कामयाब गेंदबाज रहे, जिन्होंने 27 ओवर के स्पेल में 4 विकेट झटके. आवेश खान और खलील अहमद ने दो-दो विकेट अपने नाम किए.
19 सितंबर से भारत-बांग्लादेश टेस्टबता दें कि भारतीय क्रिकेट टीम 19 सितंबर से बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलेगी. इस सीरीज के लिए भारतीय टीम का चयन दलीप ट्रॉफी के पहले मैच के बाद हो सकता है. टीम में चयन के लिए तेज गेंदबाजों में आकाश दीप, आवेश खान, खलील अहमद ही दावेदार हैं. वजह- जसप्रीत बुमराह को रेस्ट दिए जाने की खबर है. मोहम्मद शमी अभी अनफिट हैं. मोहम्मद सिराज भी फिटनेस की वजह से दलीप ट्रॉफी में नहीं खेल रहे हैं. स्पिनरों में कुलदीप यादव का चुना जाना लगभग तय है.
Tags: Duleep trophy
FIRST PUBLISHED : September 6, 2024, 14:39 IST