Health

music therapy in aiims delhi: भारतीय संगीत की धुनों से बोलना सीखेंगे ब्रेन स्‍ट्रोक के मरीज, म्‍यूजिक थेरेपी क्‍या है? एम्‍स की डॉ. दीप्ति से जानें

हाइलाइट्स

ब्रेन स्‍ट्रोक के मरीजों पर एम्‍स और आईआईटी दिल्‍ली मिलकर स्‍टडी कर रहे हैं.
अफीजिया यानि बोलने में असमर्थ मरीजों का इलाज अब भारतीय संगीत की धुनों से होगा.

Music Therapy in Aiims Delhi: ऑल इंडिया इंस्‍टीट्यूट ऑफ मेडिकल सांइसेज दिल्‍ली हमेशा से ही गंभीर से गंभीर रोगों के लिए बेहतरीन और इनोवेटिव इलाज ढूंढकर लाता है. अब यहां ब्रेन स्‍ट्रोक के मरीजों का इलाज दवाओं से नहीं बल्कि संगीत से होगा. ब्रेन स्‍ट्रोक के बाद अपने बोलने और समझने की क्षमता खो चुके ये मरीज भारत की लोकप्रिय धुनें गुनगुना कर बोलना सीखेंगे. भारत में पहली बार अफेजिया से जूझ रहे मरीजों के लिए म्‍यूजिक थेरेपी का भारतीय मॉड्यूल तैयार किया जा रहा है और इसमें एम्‍स के न्‍यूरोलॉजी विभाग के डॉक्‍टरों की मदद आईआईटी दिल्‍ली कर रहा है. क्‍या है यह थेरेपी और कैसे करेगी काम, आइए जानते हैं एम्‍स दिल्‍ली में न्‍यूरोलॉजी विभाग की प्रोफेसर डॉ. दीप्ति विभा से…

क्‍या है अफीजिया बीमारी?
ब्रेन स्‍ट्रोक आने के बाद 21 से 38 फीसदी मरीजों में अफीजिया की बीमारी हो जाती है. डॉ. दीप्ति कहती हैं कि इसमें मरीज के ब्रेन का बायां हिस्‍सा काम करना बंद कर देता है. इस हिस्‍से की वजह से ही सामान्‍य व्‍यक्ति किसी बात को समझता है, बोलता है और अपनी फीलिंग्‍स को अभिव्‍यक्‍त करता है. अफीजिया के मरीज एक छोटा शब्‍द या वाक्‍य भी नहीं बोल पाते हैं, ऐसे में इन्‍हें फिर से बोलना सिखाने के लिए स्‍पीच थेरेपी आदि दी जाती हैं लेकिन विदेशों में इसके लिए म्‍यूजिक थेरेपी बहुत पॉपुलर है.

ये भी पढ़ें-ये हैं वे 5 टीके जो जवानी में भी लगवा सकते हैं आप, किन बीमारियों से होगा बचाव? डॉ. से जानें

क्‍या होती है म्‍यूजिक थेरेपी?
डॉ. दीप्ति विभा कहती हैं कि अफीजिया में ब्रेन का बायां हिस्‍सा तो प्रभावित होता है लेकिन दांया हिस्‍सा एकदम स्‍वस्‍थ रहता है. ब्रेन के दांये हिस्‍से की वह से व्‍यक्ति संगीत को समझता है, उसे गुनगुनाता है और याद रखता है. देखा गया है कि अफीजिया का जो मरीज एक शब्‍द जैसे ‘पानी’ भी बोलकर नहीं मांग पाता, वह पूरा का पूरा गीत गुनगुना लेता है. इसलिए म्‍यूजिक थेरेपी में मरीज के दांये हिस्‍से को एक्टिव करके उसे संगीत की शैली में बोलना और एक्‍सप्रेस करना सिखाया जाता है. इसके लिए बाकायदा एक तय मॉड्यूल होता है, रिसर्च होती है और फिर इसे मरीजों पर एप्‍लाई किया जाता है.

सबसे पहले इस थेरेपी में छोटे-छोटे शब्‍दों को लय में, संगीत की किसी धुन में बोला जाता है, इसके बाद बड़े बड़े सेंटेंस यानि वाक्‍यों को म्‍यूजिक के साथ बोला जाता है और मरीजों को भी ऐसा करने के लिए कहा जाता है. क्‍योंकि उनके ब्रेन का दांया हिस्‍सा काम कर रहा है तो वे इसे आसानी से समझ तो सकते ही हैं, उसे लय में एक्‍सप्रेस भी कर पाते हैं. इसके लिए कुछ कॉमन धुनें तय की जाती हैं, जिनसे मरीज वाकिफ होते हैं, उदाहरण के लिए रघुपत‍ि राघव राजा राम या ऐ मेरे वतन के लोगो…. ये धुनें ज्‍यादातर भारतीय जानते हैं.

कहां दी जाती है म्‍यूजिक थेरेपी?
अभी तक म्‍यूजिक थेरेपी विदेशों में उनकी भाषाओं के म्‍यूजिक या धुनों के माध्‍यम से दी जाती है. भारत में भी ये थेरेपी मरीजों को दी गई है लेकिन चूंकि इसमें विदेशी म्‍यूजिक होता है तो भारतीय मरीज उसे न तो अच्‍छे से समझ पाते हैं और न ही खुद को उससे जोड़ पाते हैं, इसलिए यह बहुत सफल नहीं हुई. इसलिए

क्‍या कर रहे हैं एम्‍स और आईआईटी दिल्‍ली?
प्रोफेसर बताती हैं कि एम्‍स और आईआईटी दिल्‍ली मिलकर आईसीएमआर फंडेड न केवल अफीजिया के मरीजों पर एक स्‍टडी करने जा रहे हैं, बल्कि सबसे पहले भारतीय संगीत और धुनों का मॉड्यूल तैयार करने जा रहे हैं. आईआईटी दिल्‍ली के एक डॉक्‍टर कर्नाटक संगीत में महारथी भी हैं और वे संगीत की बारीकियों को जानते हैं, ऐसे में उनके साथ मिलकर कुछ सामान्‍य धुनों को तलाशा जा रहा है, इन्‍हें मॉड्यूल में रखा जाएगा और फिर मरीजों पर रिसर्च करके इसका अध्‍ययन किया जाएगा.

डॉ. दीप्ति कहती हैं कि एम्‍स में करीब 70 फीसदी मरीज उत्‍तर भारतीय गांवों से आते हैं, ऐसे में मॉड्यूल तैयार करते समय यहां के प्रचलित संगीत और धुनों को ध्‍यान में रखा जा रहा है. साथ ही जैसे-जैसे मरीज स्‍टडी के लिए आएंगे, उनके परिजनों से भी उनकी पसंद को लेकर बातचीत की जाएगी.

कौन मरीज कर सकते हैं संपर्क
एम्‍स में की जाने वाली इस स्‍टडी के लिए न्‍यूरोलॉजी विभाग ने ब्रेन स्‍ट्रोक के बाद बोलने की क्षमता खो चुके मरीजों के परिजनों से अपील की है कि वे इस स्‍टडी में शामिल करने के लिए मरीज को एम्‍स जरूर लेकर आएं. मरीज का निशुल्‍क रूप से इलाज होगा. इसके लिए 8929466866 इस नंबर पर एम्‍स में संपर्क भी कर सकते हैं. ब्रेन स्‍ट्रोक अफीजिया वाले 60 मरीजों पर यह स्‍टडी होगी. सबसे पहले 30 मरीजों को म्‍यूजिक थेरेपी, जबकि अन्‍य 30 को स्‍टेंडर्ड इलाज दिया जाएगा. इसके बाद हर 3 महीने पर उन सभी में होने वाले बदलावों को नोट किया जाएगा. इस तरह जो भी रिजल्‍ट होगा वह सामने आएगा.

ये भी पढ़ें-Delhi Metro: गोकुलपुरी हादसे में दिल्‍ली मेट्रो देगी 25 लाख रुपये मुआवजा, साड़ी वाली महिला केस में दिए थे 15 लाख

Tags: Aiims delhi, Health News

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj