नए टैलेंट को नया मंच देने के लिए बड़ा कदम उठा रहे म्यूजिशियन विभोर हसीजा
नई दिल्ली. म्यूजिशियन विभोर हसीजा लाइव म्यूजिक को नई परिभाषा और मंच देने के साथ ही उभरते कलाकारों को अवसर प्रदान कर रहे हैं, जहां वह नए टैलेंट को इनोवेटिव मैनेजमेंट के जरिए सशक्त बना रहे हैं.
बता दें, विभोर हसीजा दिल्ली के रहने वाले हैं और आर्टिस्ट मैनेजमेंट कंपनी योर इवेंटफुली के संस्थापक और सीईओ भी हैं. विभोर ने हुनर को परखने की प्रतिभा के साथ ही मनोरंजन जगत में भी कई नए आयाम जोड़े हैं. अपने उल्लखनीय कार्यों में से ‘बिस्मिल की महफिल’ आज सूफी संगीत का पर्याय बन चुका है.
लाइव संगीत को लोकप्रिय बनाने और इससे जुड़े कलाकारों को एक ब्रांड बनाने में विभोर ने अपना खास योगदान दिया है, जिसके चलते योर इवेंटफुली हर साल 1500 से अधिक इवेंट्स का आयोजन करता रहा है.
संगीतकार के साथ ही उद्यमी के तौर पर अपने कैरियर की शुरुआत करने वाले विभोर ने इस इंडस्ट्री को अच्छे से समझने और परखने के बाद योर इवेंटफुली की स्थापना की. इंटरनेशनल मंच पूरी तरह अपनी नींव डालने के बाद मिडिल ईस्ट में पहचान बनाने के साथ ही अब ये यूएस टूर की तैयारी कर रहे हैं.
FIRST PUBLISHED : November 17, 2024, 22:26 IST