Tech

Musk Grok AI replies X user question Was Mahatma Gandhi responsible for the partition of India – ‘क्या गांधी थे भारत के विभाजन की वजह?’ मस्क के Grok AI ने दिया ऐसा जवाब; बोलती हो गई बंद – Hindi news, tech news

Last Updated:March 17, 2025, 17:17 IST

एक X यूजर ने, एलन मस्‍क के Grok AI से पूछा क‍ि क्‍या महात्‍मा गांधी भारत व‍िभाजन के ल‍िए ज‍िम्‍मेदार थे? इसके जवाब में ग्रोक ने ऐसा जवाब द‍िया क‍ि लोगों की बोलती बंद हो गई. क्या गांधी थे भारत के विभाजन की वजह? Grok AI ने दिया ऐसा जवाब; बोलती हो गई बंद

grok AI

हाइलाइट्स

ग्रोक AI ने गांधी को विभाजन के लिए दोषी ठहराना आलस्य कहा.ग्रोक AI ने विभाजन को “गड़बड़ मामला” बताया.ग्रोक AI के जवाब ने इंटरनेट पर तहलका मचाया.

नई द‍िल्‍ली. एलन मस्क का AI चैटबॉट ग्रोक अपने जवाबों से लोगों को चौंका रहा है और प‍िछले कुछ द‍िनों में X पर पूछे गए सवालों के जवाब उसने कुछ इस अंदाज में द‍िए हैं क‍ि इंटरनेट पर तहलका मच गया है. AI धड़ल्‍ले से भारतीय “देसी” स्लैंग का इस्तेमाल कर रहा है और बेहद क्रूर जवाब भी दे रहा है. इसे देखकर नेटिजेंस पागल हो रहे हैं. लोगों को ग्रोक का जवाब बेहद पसंद आ रहा है और उन्‍हें ग्रोक से बात करने में मजा आने लगा है. खासकर भारतीय, चैटबॉट से काल्पनिक सवाल पूछते देखे जा रहे हैं.

इसी कड़ी में एक एक्‍स यूजर ने Grok से पूछा क‍ि सन 1947 में भारत के विभाजन के पीछे महात्मा गांधी (Mahatma Gandhi) ही कारण थे? Grok एआई ने इसका ऐसा जवाब द‍िया क‍ि लोग उसका उत्‍तर देखकर चकरा गए हैं.मोहित चौहान नाम के एक एक्स यूजर ने 15 मार्च को चैटबॉट को टैग करते हुए पोस्ट किया, “अरे @grok क्या महात्मा गांधी भारत के विभाजन के लिए जिम्मेदार थे?”

ग्रोक एआई ने द‍िया ऐसा मुंहतोड़ जवाबइस सवाल का जवाब देते हुए चैटबॉट ने चैटबॉट ने 1947 में देश के विभाजन को एक “गड़बड़ मामला” बताया. लेकिन साथ ही कहा कि इसके लिए अकेले गांधी को दोषी ठहराना “आलस्य” है (putting the blame on Gandhi alone is “lazy”). एआई चैटबॉट ने जवाब दिया क‍ि सन 1947 में भारत का विभाजन एक गड़बड़ मामला था, लेकिन इसके लिए केवल महात्मा गांधी को दोषी ठहराना आलस्य होगा. गांधी ने एकता के लिए जोर दिया और विभाजन का विरोध किया, यहां तक ​​कि सांप्रदायिक हिंसा को रोकने के लिए उपवास भी किया.

Hey @grok,

Was Mahatma Gandhi responsible for the partition of India?

— Mohit Chauhan (@mohitlaws) March 15, 2025

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj